कुलपति श्री राज नेहरू ने विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने और उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया

VC NEHRU
कुलपति श्री राज नेहरू ने विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने और उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया
चंडीगढ़, 8 दिसंबर 2021

हरियाणा के फरीदाबाद स्थित जे.सी. बोस विश्वविद्यालय एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फरीदाबाद के कुलपति श्री राज नेहरू ने विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने और उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी केवल सिर्फ डिग्री हासिल करने को लक्ष्य न बनाएं, अपितु बेहतर कैरियर के लिए कौशल और ज्ञान हासिल करने पर ध्यान दें।

और पढ़ें :-सीएम विंडो व ट्विटर हैंडल बना जन सरोकार में सहायक
कुलपति विश्वविद्यालय के नव-प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आयोजित इंडक्शन प्रोग्राम को संबोधित कर रहे थे। विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों के नए प्रवेशित छात्रों के लिए ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मोड में एक सप्ताह का इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 1300 से अधिक छात्र चरणबद्ध तरीके से हिस्सा ले रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को कैरियर व रोजगार की जरूरतों के अनुरूप भी सॉफ्ट स्किल्स एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा, उनके लिए रूचिकर गतिविधियां भी आयोजित की गई, जिसमें टीम निर्माण गतिविधियां, विशेषज्ञ व्याख्यान, और कैंपस ओरिएंटेशन सत्र शामिल है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रकोष्ठों व केंद्रों पर भी प्रस्तुतियां दी गईं। कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए इंडक्शन प्रोग्राम को विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विभिन्न बैच में बांटा गया है।