पीएनबी कर्मियों को दिलाई गई सतर्कता शपथ

PNB
पीएनबी कर्मियों को दिलाई गई सतर्कता शपथ
26 अक्तूबर से 1 नवम्बर तक आयोजित होगा सतर्कता जागरूकता सप्ताह
शिमला,26 अक्तूबर 2021
26 अक्तूबर से 1 नवम्बर तक आयोजित किये जाने वाले सतर्कता जागरूकता सप्ताह के पहले दिन पंजाब नेशनल बैंक में अग्रणी जिला प्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा ने अधिकारियों और कर्मियों को सतर्कता शपथ दिलाई। मण्डल प्रमुख गिनीश चावला, मुख्य प्रबंधक जीसी भटठी, संजय चौधरी विनित अग्रवाल और रामपाल सहित बैंक के अन्य कर्मचारी इस अवसर पर मौजूद रहे रहे।

और पढ़ें :-प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन से राज्य में स्वास्थ्य नेटवर्क मजबूत होगाः मुख्यमंत्री
अग्रणी जिला प्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा ने कहा कि हर वर्ष आयोजित होने वाले सतर्कता सप्ताह में इस वर्ष अभियान का ध्येय वाक्य ‘‘स्वतंत्र भारत @ 75 सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भर’’ रखा गया है। उन्होंने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाने का मतलब सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही के लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराना है। सतर्क भारत, प्रगतिशील भारत और स्वतंत्र भारत से ही हम सब मिलकर एक भ्रष्टाचार मुक्त भारत बना सकते है।भ्रष्टाचार से अधिक प्रभावी और सही तरीके से लड़ने के लिए जनता के बीच में जागरूकता पैदा करना आवश्यक है।