चंडीगढ़, 25 मार्च, 2025
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अपनी मुहिम के दौरान आज एस. ए. एस. नगर जिले के थाना शहर खरड़ में तैनात सहायक सब इंसपैक्टर (ए.एस.आई.) संजय कुमार (नंबर 459/एस.ए.एस. नगर) को 8000 रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए आज यहां विजिलेंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह गिरफ्तारी गांव खरड़ के निवासी द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के बाद की गई है। उन्होंने आगे कहा कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को संपर्क कर आरोप लगाया कि उसने उक्त पुलिस थाने में एक एफआईआर दर्ज करवाई है जहां उसके केस का जांच अधिकारी ए.एस.आई. संजय कुमार है और उक्त पुलिस कर्मचारी ने विरोधी पक्ष को नोटिस जारी करने के बदले उससे 10000 रुपये रिश्वत मांगी है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत की पड़ताल के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसमें उक्त ए.एस.आई. को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 8000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में एस. ए.एस. नगर स्थित थाना विजिलेंस ब्यूरो फ्लाइंग स्क्वाड, पंजाब में उक्त पुलिस कर्मचारी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मुलजिम को कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस केस की आगे की जांच जारी है।