सिंचाई के लिए पानी अलॉट करने के बदले 20,000 रुपये रिश्वत लेने वाला नहरी पटवारी विजिलेंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों काबू

Canal Patwari, Karamjit Singh
ਸਿੰਚਾਈ ਲਈ ਪਾਣੀ ਅਲਾਟ ਕਰਨ ਬਦਲੇ 20,000 ਰੁਪਏ ਰਿਸ਼ਵਤ ਲੈਂਦਾ ਨਹਿਰੀ ਪਟਵਾਰੀ ਵਿਜੀਲੈਂਸ ਬਿਊਰੋ ਵੱਲੋਂ ਰੰਗੇ ਹੱਥੀਂ ਕਾਬੂ

चंडीगढ़, 28 सितंबर 2024

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अपनी मुहिम के दौरान आज जिलेदारी शाखा, गांव लाडबंजारा, जिला संगरूर में तैनात नहरी पटवारी करमजीत सिंह को 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को जिला संगरूर के गांव छाहड के निवासी दर्शन सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो के पास पहुंचकर बताया कि उसके पास 25 एकड़ जमीन है, जिसमें से साढ़े 8 एकड़ जमीन के लिए सिंचाई के लिए पहले ही नहरी पानी अलॉट है, और बाकी जमीन के लिए सिंचाई हेतु नहरी पानी अलॉट करने के बदले उक्त पटवारी करमजीत सिंह उससे 2,600 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से रिश्वत मांग रहा है।

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान उक्त पटवारी करमजीत सिंह को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में आरोपी पटवारी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।