विजीलैंस द्वारा महिला पटवारी और उसका सहायक रिश्वत लेते काबू

चंडीगढ़ 7 सितम्बरः
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज राजस्व हलका बाजेवाला, ज़िला मानसा में तैनात महिला पटवारी अमनदीप कौर और उसके सहायक और ड्राइवर के तौर पर काम करते एक प्राईवेट व्यक्ति हरजीत सिंह को 6,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त महिला पटवारी को गाँव बाजेवाला के शिकायतकर्ता राजा सिंह की शिकायत पर 6,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये गिरफ़्तार किया है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उक्त पटवारी की तरफ से ज़मीन के तबादले का इंतकाल दर्ज करने बदले 12,000 रुपए की माँग की गई थी परन्तु सौदा 10,000 रुपए में तय हुआ है। उन्होंने बताया कि वह दोषी महिला पटवारी को पहली किश्त के 4,000 रुपए पहले ही अदा कर चुका है।
विजीलैंस की टीम की तरफ से शिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त मुलजिम पटवारी और उसके सहायक प्राईवेट व्यक्ति को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में दूसरी किश्त के 6,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये पकड़ लिया। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषियों के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत बठिंडा स्थित विजीलैंस ब्यूरो के थाने में मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है।
Spread the love