शिक्षा में मानक सुधारों और पहलकदमियों स्वरूप पंजाब बना स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में देश का अव्वल राज्यः शिक्षा मंत्री
चण्डीगढ़, 18 सितम्बरः
स्कूलों में शिक्षा के मानक संबंधी भारत सरकार द्वारा करवाए जाने वाले राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण-2021 के लिए स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा अध्यापकों का लगातार मार्गदर्शन किया जा रहा है। इसी लड़ी के अंतर्गत शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला ने स्कूलों के मुखियों और अध्यापकों के लिए विशेष ऑनलाइन मॉड्यूल जारी किये हैं।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए श्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद पंजाब द्वारा स्कूलों की रेगुलर क्रियाओं के सम्बन्ध में पूछे जा सकने वाले प्रश्नों के नमूनों और अध्यापकों को पूछे जा सकने वाले प्रश्नों के नमूनों को सूचीबद्ध करके ऑनलाइन 5-5 मॉड्यूल तैयार किये गए हैं। इन मॉड्यूलों में ऑब्जेक्टिव उत्तर वाले प्रश्न हैं जिनको अध्यापक बहुत ही रोचक ढंग से हल कर सकेंगे।
श्री सिंगला ने इन मॉड्यूलों को ऑनलाइन जारी करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस पहलकदमी के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार, डी.जी.एस.ई. ईशा कालिया, डी.पी.आई. (सेकंडरी शिक्षा) सुखजीत पाल सिंह और अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे।