भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बनने पर विनोद तावड़े का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

हरियाणा के कार्यकर्ताओं की ताकत, मेरी जिम्मेदारियां निभाने में करेंगी सहायता : तावड़े

तावड़े जी को मिली जिम्मेदारी केन्द्रीय नेतृत्व का महत्वपूर्ण कदम, हरियाणा के कार्यकर्ताओं को मिलेगा लाभ : ओमप्रकाश धनखड़

 

–    हरियाणा भाजपा के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय पहुंचे राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े  

–    हरियाणा भाजपा के प्रभारी भी है विनोद तावड़े

–    प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ समेत वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अभिनन्दन करते हुए दी शुभकामनाएं

 

चंडीगढ़, 22 नवम्बर 2021

 

भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े को राष्ट्रीय महासचिव बनने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया l भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ समेत अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े का सोमवार को चंडीगढ़ स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे पर अभिनन्दन करते हुए उनको शुभकामनाएं दी l इस अवसर पर सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रत्नलाल कटारिया, प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी और मोहनलाल बडौली, भाजपा के प्रदेश मिडिया प्रमुख संजय शर्मा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे l

अभिनन्दन कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन स्वीकारते हुए राष्ट्रीय महामंत्री तावड़े ने कहा कि राष्ट्रीय महामंत्री कि जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार चंडीगढ़ पहुँचने पर हरियाणा के कार्यकर्ताओं द्वारा किए जोरदार स्वागत से अभिभूत हूँ l उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता होने के नाते मै ये भली प्रकार से समझता हूँ के नए दायित्व के साथ जिम्मेदारियां बढ़ जाती है l अपनी जिम्मेदारियों को अपनी पूर्ण क्षमताओं से निभाते हुए आप सब कार्यकर्ताओं के स्नेह और अपेक्षाओं पर भी खरा उतरने का प्रयास करूँगा l उन्होंने कहा कि अंतत: हम सबका मूल उद्देश्य संगठन को मजबूत करते हुए पार्टी के विचार को हर व्यक्ति तक पहुँचाना है l हरियाणा के कार्यकर्ताओं कि ताकत मुझे मेरी जिम्मेदारियों को निभाने में सहायता करेंगी l हम सबको मिलकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीब कल्याण के सपने को साकार करने में अपनी भूमिका निभानी है l

 

तावड़े ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापिस लिए जाने के बाद किसान संगठनों को आन्दोलन समाप्त क्र देना चाहिए l जिस मांग के लिए किसान संगठन आंदोलनरत थे वो पूरी हो गई है अब भी आन्दोलन करना दुर्भाग्यपूर्ण है l उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को वापिस करने में आंतरिक एवं बाहरी सुरक्षा से जुड़े अनेक विषय हो सकते है l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए देशहित सबसे पहले है l

 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने तावड़े का गर्मजोशी से अभिनन्दन करते हुए कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा तावड़े जी को दी गई जिम्मेदारी संगठनात्मक दृष्टी से एक महत्वपूर्ण कदम है l इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी और हरियाणा के कार्यकर्ताओं को भी इसका लाभ मिलेगा l   उन्होंने कहा कि तावड़े जी और वे गहरे मित्र भी है, छात्र संगठन अभाविप में एक साथ काम करते हुए उन्होंने समय समय पर मेरा मार्गदर्शन किया है l उन्होंने कहा कि हरियाणा के कार्यकर्ताओं कि दुआओं का असर है कि तावड़े जी हरियाणा के प्रभारी बने और उसके कुछ समय बाद आपको केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा राष्ट्रीय महामंत्री का दायित्व दे दिया गया l

 

बॉक्स :-

भाजपा के वरिष्ठ नेता हरपाल चीका ने तावड़े और धनखड़ को आशीर्वाद स्वरूप दी ननकाना साहिब की मिटटी-पानी और सरोपा

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हरपाल चीका द्वारा ननकाना साहिब के दर्शन से लौटने के बाद   वहां कि मिटटी-पानी और सरोपा को आशीर्वाद स्वरूप तावड़े और प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ को भेंट किया l भाजपा नेता हरपाल चीका हालही में ननकाना साहिब के दर्शन को गए जत्थे में शामिल 855 लोगों में शामिल थे l