केंद्र के सत्ताधारियों में अहंकार का वायरस लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा – सुनील जाखड़

Virus of arrogance afflicting those in power posing a major threat to democracy- Jakhar
लोक राय का सम्मान करे केन्द्र व कानून वापस ले -बलबीर सिंह सिद्दू
पंजाब प्रदेश कांग्रेस द्वारा भारत बंद के समर्थन में लांडरा चौक पर धरना
मोहाली/चंडीगढ़, 8 दिसंबर 
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सुनील जाखड़ ने मोहाली के लांडरा चौक पर किसानों के संघर्ष के समर्थन में कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाए गए जिला स्तरीय धरने को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार में बैठे सत्ताधारियों में अहंकार का वायरस लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है।
 श्री सुनील जाखड़ ने कहा कि लोकतंत्र का आधार ही लोगों की सरकार होती है जो कि लोगों द्वारा चुनी गई हो व लोगों की इच्छाओं व आवश्यकताओं के अनुसार लोगों को प्रशासन मुहैया करवाए, पर इस समय दिल्ली में भाजपा की जो सरकार सत्ता में है उसको चुना तो बेशक लोगों ने है पर यह जन सरोकारों को भूलकर पूरी तरह कॉरपोरेटर के हित साधने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की यही नीति देश के लोकतंत्र के लिए खतरा बनी हुई है जो कि लोग आवाज सुनने से इनकारी हो रही है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में तानाशाही के लिए कोई स्थान नहीं होता।
 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बार-बार कह रहे हैं कि नए खेती कानूनों के द्वारा बिचौलिए खत्म हो जाएंगे पर भारत सरकार तो स्वयं ही कारपोरेट की विचौलगी कर के काले कानूनों को लागू करने के लिए बिचौलिए की भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि यह कानून हमारी कृषि को पूरी तरह से बर्बाद कर देंगे व हमारे किसान कॉर्पोरेट के मजदूर बन जाएंगे। इसी लिए किसान इन कानूनों को रद्द करवाने के लिए बड़ा संघर्ष कर रहे हैं।
 श्री जाखड़ ने कहा कि पंजाब क्रांति का दूसरा नाम है और हर जुल्म व धक्केशाही के खिलाफ पंजाब से आवाज उठती रही है और अब एक बार फिर पंजाब के किसानों ने देशभर के किसानों को जगाने के लिए अलख जगाई है। उन्होंने पंजाबियों को आंतकवादी बताने वालों को याद करवाया कि देश के पेट पालक जो किसान दिल्ली के दरवाजे पर संघर्ष कर रहे हैं उनके ही बेटे देश की सीमाओं की रक्षा के लिए डटे हुए हैं । उन्होंने कहा कि भाजपाइयों को अगर पंजाबियों के इतिहास के बारे में जानकारी होती तो वह शायद इस तरह की गलत टिप्पणी न करते।
 इस अवसर पर बोलते हुए पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री बलवीर सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब का किसान पूरे देश की लड़ाई लड़ रहा है।  उन्होंने कहा कि यह काले कानून लागू हुए तो इससे न केवल किसान बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग पर विपरीत असर होगा। उन्होंने कहा कि खेती का व्यापारीकरण सहन नहीं किया जा सकता और हमारे किसानों के खेतों में कॉर्पोरेट को घुसने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिना देरी लोग राय का सम्मान करते हुए इन काले कानूनों को रद्द करें।
 इस अवसर पर बस्सी पठाना के विधायक श्री गुरप्रीत सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीपेंद्र सिंह ढिल्लों, जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष कंवरबीर सिंह सिद्धू, यादविन्द्र सिंह कंग भी उपस्थित थे।
Spread the love