– 11 एफआईआर दर्ज, 11 गिरफ्तार, सख्त कार्रवाई होगी – एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़
– पुलिस ने दो नशा पीड़ितों को नशा पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया
फाजिल्का 1 मार्च 2025
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत डीजीपी गौरव यादव के निर्देशानुसार फाजिल्का जिले में संदिग्ध व्यक्तियों और स्थानों पर चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान 11 एफआईआर दर्ज की गईं और 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ ने यहां मीडिया से बातचीत करते हुए दी। इस अवसर पर उनके साथ एसपी श्री प्रदीप सिंह संधू व श्री करणबीर सिंह भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मीडिया से आज की रिपोर्ट साझा करते हुए एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि आज जिले के 11 गांवों व मोहल्लों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान 129 संदिग्ध व्यक्तियों या स्थानों की जांच की गई। इनमें से 8 को डिटेन किया गया तथा 8 को राउंड उप किया गया। इसी प्रकार कुल 11 मामले दर्ज किये गये हैं। फाजिल्का उप-मंडल में 4 लोगों को, जलालाबाद और अबोहर उप-मंडल में 3-3 लोगों को तथा अबोहर ग्रामीण उप-मंडल में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी ने बताया कि इनके पास से 54 ग्राम हेरोइन, 34,100 रुपये की ड्रग मनी, 665 नशीली गोलियां, 155 लीटर शराब और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
जिला पुलिस के एक अन्य जनहितैषी कार्य का जिक्र करते हुए एसएसपी श्री वरिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि आज की मुहिम के दौरान पुलिस ने दो नशा पीड़ितों को भी प्रेरित कर नशा मुक्ति केंद्र भेजा। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति के लिए प्रयासरत लोग भी इलाज कराकर आम नागरिक की तरह जीवन जी सकते हैं।
इस अवसर पर एसएसपी ने मीडिया को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि सामाजिक सहभागिता एवं संयुक्त प्रयासों से हम जिले में नशे को जड़ से समाप्त करने में सफल होंगे। उन्होंने नशीली दवाओं के कारोबार में संलिप्त बुरे तत्वों को सख्त चेतावनी दी कि वे यह कारोबार बंद कर दें अन्यथा जेल जाने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि पुलिस बुरे तत्वों के खिलाफ यह लड़ाई जारी रखेगी और जन जागरूकता के लिए गांव-गांव तक लोगों से संपर्क भी करेगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी इस अभियान में कोई कोताही बरतेगा तो उसे भी बख्शा नहीं जाएगा।