कॉविड-19 के कहर के चलते आज हाथ धोना सबसे कारगर उपाय साबित हुआ है। दिन में बार-बार साबुन से हाथ धोना मानो हमारीज़िंदगियों का एक हिस्सा बन गया हो। हाल ही में दुनिया भर में ग्लोबल हैंड वाशिंग डे मनाया गया । महामारी के चलते हाथ धोना बहुतमहत्वपूर्ण हो गया है जिससे इस दिन का महत्व हम सभी के लिए बहुत बढ़ गया है ।
हाथों के कीटाणु शरीर तक कैसे पहुंचते है
क्या आप हाथ धोने से संबंधित इन तथ्यों से वाकिफ है ?
क्या हैंड सैनिटाइजर साबुन से बेहतर विकल्प है ?
यूं तो सभी आज जेब में सैनिटाइजर ले कर घूम रहे है लेकिन क्या ये अच्छे से कीटाणुओं को मार गिरता है? जेनरल साइंस टट्रांसलेशलमेडिसिन के 2018 के शोध में मेलबर्न के अस्पतालों में विश्लेषण किया गया था। उन्होंने पाया कि बैक्टीरिया ने अल्कोहल युक्तसैनिटाइजर के प्रति प्रतिरोधक शक्ति पैदा कर दी है और वह इसके उपयोग के बावजूद भी जीवित रह रहें है। ऐसे में कीटाणुओं सेछुटकारा पाने का इकलौता उपाय साबुन व पानी से अच्छे से हाथ धोना ही है ।