जल संसाधन मंत्री द्वारा मृत पशुओं को किसी भी जलाशय में न फेंकने की अपील

चंडीगढ़, 12 अगस्त :-

पंजाब के जल संसाधन मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस द्वारा आज राज्य के पशु पालकों से अपील की कि वह मृत पशुओं को किसी भी जलाशय में न फेंकें।
इस सम्बन्धी जारी बयान में स. बैंस ने कहा कि अलग-अलग अखबारों के द्वारा उनके संज्ञान में आया है कि बठिंडा जि़ले के कुछ क्षेत्रों में लम्पी स्किन की बीमारी से मारे गए पशुओं को नदियों में फेंका जा रहा है और महिमा भागवाना गाँव के नजदीक कोटभाई कस्सी में 5 मृत पशु तैर रहे थे।
मंत्री ने लोगों से अपील की कि वह लम्पी स्किन बीमारी के कारण मारे गए पशुओं को पशु पालन विभाग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार हाईजीनिक विधि अपनाते हुए गहरा गड्ढा खोदकर दबाया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा जलाशयों में मृत पशुओं को फेंकने से आम लोगों के लिए ख़तरा पैदा हो जाएगा।
जल संसाधन मंत्री की हिदायत पर विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा डिप्टी कमिश्नर बठिंडा को पत्र जारी करके कहा गया है कि लम्पी स्किन की बीमारी से मारे गए पशुओं को जलाशयों में फेंकने से रोकने के लिए ज़रुरी कदम उठाए जाएँ और कोई ऐसा करता पाया जाए तो तुरंत अपेक्षित कार्यवाही अमल में लाई जाए।

 

और पढ़ें :-
मालेरकोटला को मेडिकल कॉलेज और गुरदासपुर को कृषि कॉलेज का तोहफ़ा देने पर डॉ. बलजीत कौर की ओर से मुख्यमंत्री का धन्यवाद

————

Spread the love