जनता,किसानों तथा आप के सवालों से क्यों भाग रहे हैं सुखबीर बादल:अमन अरोड़ा

AMAN ARORA
ਸਫਾਈ ਸੇਵਕਾਂ ਅਤੇ ਸੀਵਰਮੈਨਾਂ ਦੀਆਂ ਸੇਵਾਵਾਂ ਪੱਕੀਆਂ (ਰੈਗੂਲਰ) ਕਰਨ ਦਾ ਫ਼ੈਸਲਾ ਚੋਣਾਵੀਂ ਸਟੰਟ : ਅਮਨ ਅਰੋੜਾ

‘सुखबीर दी गप’ का खूब मजाक उड़ा रहे हैं लोग: कुलतार सिंह संधवां
चंडीगढ़, 25 अगस्त 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के वरिष्ठ नेता और विधायक अमन अरोड़ा और कुलतार सिंह संधवां ने अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर किसानों, जनता और विपक्ष के सवालों से भागने के आरोप लगाए हैं।
बुधवार को यहां पार्टी कार्यालय से जारी एक बयान में अमन अरोड़ा और कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि राज्य में माफिया राज की जड़ें मजबूत कर आज पंजाब के हितों की बात करने वाले,सुखबीर सिंह बादल सवालों के जवाब देने से इसलिए हिचक रहे हैं क्योंकि ‘चोर के पैर’ नहीं होते।
आप नेताओं के मुताबिक पंजाब की जनता सुखबीर सिंह बादल के 10 साल के माफिया राज को दशकों तक भुला नहीं सकती, क्योंकि उनकी सरकार में गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र अंगों को सडक़ों व नालियों में बहाकर अनादर किया गया था। इस घोर बेअदबी के इंसाफ की मांग को लेकर शांतिपूर्वक धरने पर बैठी नानक नाम लेवा संगत पर जलियांवाला बाग की तरह गोलियां चलाई गई थी।
आप नेताओं ने कहा कि आज जब लोग सुखबीर बादल से तत्कालीन गृह मंत्री के रूप में पूछते हैं कि बहबल कलां और कोटकपूरा में अंधाधुंध फायरिंग का आदेश देने वाला ‘जनरल डायर’ कौन था? तो उनके पास कोई भी जवाब नहीं होता।
इसी तरह जनता सुखबीर बादल से केंद्रीय कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर बादल द्वारा कृषि विरोधी काले कानून अध्यादेश पर उनके खूनी हस्ताक्षर के लिए भी सवाल पूछ रही है। इस सवाल का बादल परिवार के पास कोई जवाब नहीं है। इतना ही नहीं, आम आदमी पार्टी द्वारा पूछे गए एसवाईएल समेत 14 सवालों में से एक भी सवाल का जवाब बादल परिवार के पास नहीं है।
अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब तथा पंजाब की जनता को चुनौती भरी स्थिती में डालकर बर्बाद करने वाले सुखबीर सिंह बादल सहित पूरी बादल एंड कंपनी विपक्षी पार्टी आप,किसानों तथा सारे वर्गों के सवालों से बचने की कोशिश कर रही है। अगर बादलों ने माफिया, बेअदबी, महंगी बिजली जैसे मामलों को लेकर जनता के सवालों का जवाब न दिया तो पंजाब की जतना भी इन्हें सिरे से नकार देगी।
कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि पंजाब के लोग सुखबीर सिंह बादल की ‘गप्पों’ से अच्छी तरह वाकिफ हैं, इसलिए लोग सुखबीर बादल के ‘गप प्रोग्राम’ का मजाक उड़ाने के साथ साथ विरोध भी कर रहे हैं।