केजरीवाल ने शाम चौरासी में डॉ. रवजोत के लिए किया चुनाव प्रचार
शाम चौरासी/ होशियारपुर/ चंडीगढ़, 14 फरवरी 2022
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के हलका शाम चौरासी से उम्मीदवार डॉ. रवजोत सिंह और हलका होशियारपुर से उम्मीदवार ब्रह्म शंकर जिंपा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। केजरीवाल ने जगह-जगह लोगों को संबोधित करते हुए आप उम्मीदवार डॉ. रवजोत सिंह और ब्रह्मा शंकर जिंपा को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप उम्मीदवारों को दी एक एक वोट भगवंत मान को जाएगी और पंजाब में एक ईमानदार सरकार बनेगी।
ਹੋਰ ਪੜ੍ਹੋ :-‘आप’ को हराने के लिए सभी पार्टियां एक हो गई है – अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को विधानसभा हलका होशियारपुर और शाम चौरासी में प्रचार करते हुए लोगों से वादा किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पर्चा राज खत्म किया जाएगा और सभी झूठे पर्चों को रद्द किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि आप की सरकार बनने पर प्रत्येक घर में 7 लाख रुपए की बचत होगी। पंजाब के लोग समझदार हैं, जब लोग 7 लाख रुपए की बचत की बात समझ जाते हैं तो वे दूसरी पार्टियों से दो-दो हजार रुपए लेने से इंकार कर देते हैं। केजरीवाल ने कहा कि शाम चौरासी समेत पूरे पंजाब में विश्वस्तरीय अस्पताल बनाए जाएंगे और पर्ल सहित अन्य लुटेरी कंपनियों द्वारा लूटे गए जनता के मेहनत के पैसे को वापस लौटाया जाएगा।
केजरीवाल ने दावा किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय है,क्योंकि टीवी चैनल वाले भी अपने सर्वे में आम आदमी पार्टी को 65 सीटों से जीतने की बात कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि हमे पंजाब में एक मजबूत और ईमानदार सरकार बनानी है। हमे केवल 65 सीटें नहीं बल्कि 80 सीटें जीतनी हैं। इसलिए पंजाब का हरेक मतदाता अपना वोट झाड़ू को दे तथा अपने रिश्तेदारों, मित्रों को भी झाड़ू को वोट देने की अपील करे।