अगामी विधानसभा चुनाव में अकाली दल और आप कांग्रेस के प्रतिद्वंद्वी नहीं, दोनों पक्ष प्रतिस्पर्धा करने की स्थिति में नहीं
पंजाब कांग्रेस में सभी चाहते हैं कि सिद्धू टीम का हिस्सा बनंे
चंडीगढ़, 18 मार्चः
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अगले वर्ष की शुरुआत में होने जा रहे 2022 की विधानसभा चुनाव के लिए लोगों का आशीर्वाद लेने के लिए फिर से उनके सामने जाने से पहले वर्ष 2017 के चुनावी वादे पूरे करने का प्रण किया। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज कहा कि पंजाब में कांग्रेस का कोई विरोधी नहीं है क्योंकि न तो अकाली और न ही आम आदमी पार्टी प्रतिस्पर्धा करने की स्थिति में हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रण किया, ‘‘हमने जो शुरू किया है, उसे पूरा करके रहेंगे।’’ मुख्यमंत्री ने पंजाब को भरोसा दिया कि उनकी सरकार हर उस वादे को पूरा करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी जो कांग्रेस पार्टी ने वर्ष 2017 के चुनाव में राज्य के लोगों के साथ किये थे। उन्होंने बताया कि 85 प्रतिशत से अधिक चुनावी वादे पूरे किये जा चुके हैं और किसी भी राज्य में किसी भी पार्टी के लिए यह एक रिकार्ड है। उन्होंने बताया कि पिछला रिकार्ड आंध्रप्रदेश में चन्द्रबाबू नायडू का था जिन्होंने 81 प्रतिशत वादे पूरे किये थे।
सांप्रदायिक तनाव और गड़बड़ी का समय झेलने वाले राज्य में पंजाबियत को बनाए रखने को यकीनी बनाने को उनकी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि लोग अमन-चैन चाहते हैं जहाँ वह शांतमयी माहौल में अपना कामकाज या कारोबार कर सकें। अपनी सरकार के चार वर्ष मुकम्मल होने पर प्रैस काॅन्फ्रेंस के दौरान विभिन्न सवालों के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘लोग हमारे प्रदर्शन और शासन को देखेंगे।’’
सभी किसानों का कर्ज माफ करने और सभी बेरोजगार नौजवानों को 2500 रुपए प्रति माह भत्ता देने के चुनावी वादों बारे सवालों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में वित्तीय मजबूरियाँ खासकर कोविड की अभूतपूर्व स्थिति के कारण उनकी सरकार को कुछ वादे पूरा करने से पीछे हटना पड़ा। उन्होंने कहा कि राजस्व बढ़ रहा है और जब भी संभव हुआ, यह वादे भी पूरे किये जाएंगे। उन्होंने अगले चुनाव से पहले सभी वादे पूरा करने की वचनबद्धता को दोहराया। उन्होंने बताया कि 5.64 लाख किसानों का कर्ज पहले ही माफ किया जा चुका है और इस समय खेत मजदूरों को भी कर्ज माफी की नीति का लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि बजट में किये गए सभी प्रस्ताव यथार्थवादी मान्यताओं पर अधारित हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू की बहाली संबंधी पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हर कोई चाहता है कि वह हमारी टीम का हिस्सा बनंे।’’ उन्होंने कहा कि वह सिद्धू को उनके बचपन से जानते हैं और बीते दिन भी उनके साथ मीटिंग बहुत ही सुखद रही है। वह आशावान हैं कि सिद्धू फिर से वापसी का फैसला जल्द ही लेंगे। उन्होंने कहा कि वह इस बात पर भी खुश होंगे कि प्रताप सिंह बाजवा और शमशेर सिंह दूलों भी टीम का हिस्सा बनें। उन्होंने आगे कहा कि चाहे सभी की अपनी इच्छाएं होती हैं परन्तु यह फैसला करना कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथ में है। उन्होंने कहा, ‘‘कठिन समय में आपको अपनी इच्छाओं को एक तरफ करना होगा और पार्टी के साथ खड़ा होना पड़ेगा।’’
एक सवाल कि क्या वह वर्ष 2022 में कांग्रेस का नेतृत्व करेंगे और मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे, संबंधी कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि यह फैसला आॅल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने करना है। प्रशांत किशोर की नियुक्ति सम्बन्धी पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि लोकतंत्र में हर नेता और पार्टी के पास रणनीतीकारों की टीम होती है।
इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एम.) बनाम पेपर बैलेट बारे सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि वह ई.वी.एम्ज का विरोध करने वाले व्यक्तियों में से एक थे क्योंकि इनमें छेड़छाड़ हो सकती है जिसे उन्होंने एक समय चुनव आयोग के समाने भी साबित कर दिया था। उन्होंने कहा कि जापान, स्वीडन और यू.के. जैसे विकसित देश भी ई.वी.एम का प्रयोग नहीं करते।