कारोबारी जगत की सभी समस्याओं का करेंगे समाधान: मनीष सिसोदिया

SISODIYA
ਕਾਰੋਬਾਰੀ ਜਗਤ ਦੀਆਂ ਸਾਰੀਆਂ ਸਮੱਸਿਆਵਾਂ ਦਾ ਕਰਾਂਗੇ ਹੱਲ: ਮਨੀਸ਼ ਸਿਸੋਦੀਆ
व्यापार को बढ़ावा देने के लिए इंस्पेक्टर राज पूरी तरह करेंगे खत्म : मनीष सिसोदिया
 आप सरकार में इंस्पेक्टर किसी भी दुकानदार और व्यापारी को नहीं करेगा परेशान:  मनीष सिसोदिया
अकाली-कांग्रेस ने पंजाब को भ्रष्टाचार और माफिया की राजधानी बनाया: मनीष सिसोदिया

अमहदगढ़ (मलेरकोटला) चंडीगढ़, 15 फरवरी 2022

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा हलका अमरगढ़ से पार्टी के उम्मीदवार जसवंत सिंह गज्जनमाजरा के पक्ष में प्रचार किया। सिसोदिया ने लोगों से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताकर पंजाब में आप की सरकार बनाने की अपील की।

और पढ़ें :-एमपी अशोक नेते पहुंचे फगवाड़ा, वार्ड नंबर 114 में सांपला के समर्थन में किया प्रचार

मंगलवार को मनीष सिसोदिया ने हलका अमरगढ़ के अलग-अलग क्षेत्रों में आप उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार किया। सिसोदिया ने कहा कि अकाली-कांग्रेस की बेईमान सरकारें सालों से पंजाब और पंजाबियों पर बहुत जुल्म ढाती आई हैं। अब पंजाब को ईमानदार राजनीति की जरूरत है। इस बार लोगों ने केजरीवाल और भगवंत मान की जोड़ी को मौका देने का बना लिया है। आप की सरकार पंजाब को दोबारा से खुशहाल और समृद्ध बनाएगी।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में काम कर के दिखाया है। दिल्ली में हमने इंस्पेक्टर राज खत्म किया। वैट घटाकर व्यापारियों पर भारी भरकम टैक्स का बोझ कम किया। आज दिल्ली का हरेक व्यापारी और दुकानदार भूल गया है कि इंस्पेक्टर क्या होता है। 10 मार्च के बाद पंजाब में भी इंस्पेक्टर राज खत्म होगा। सिसोदिया ने वादा किया कि आप की सरकार बनने के बाद कोई भी इंस्पेक्टर दुकानदार या व्यापारी को कभी परेशान नहीं करेगा।

सिसोदिया ने कहा कि कोरोना महामारी से छाई मंदी के कारण राज्य का हर छोटा-बड़ा दुकानदार व व्यापारी आर्थिक संकट से जूझ रहा है। कांग्रेस और उसके मंत्रियों ने उन्हें रियायत देने के बजाए अपनी तिजोरियों भरी। आप सरकार व्यापारियों, उद्योगपतियों व दुकानदारों को बढ़ावा देने और मंदी से उभारने के लिए नई योजनाएं लेकर आएगी।

सिसोदिया ने विरोधी पार्टियों निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में अकाली दल की सरकार रही। अकाली नेताओं ने राज्य को भ्रष्टाचार और माफिया की राजधानी बना दिया। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह और फिर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अकालियों की इस परंपरा को आगे बढ़ाया। दोनों पार्टियों ने मिलकर प्रदेश के युवाओं को नशे के दलदल में धकेल दिया। हमें युवाओं इस दलदल से बाहर निकालना है। सिसोदिया ने लोगों से अपील की कि आपने अकाली और कांग्रेस को मौके दिए। इस बार आम आदमी पार्टी को मौका दें और 20 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाकर पंजाब में आप की ईमानदार और स्थाई सरकार बनाएं।