कहा कि पंजाबी राज्य से ‘झाड़ू’, ‘खूनी पंजा’ ,और कमल का फूल ’ को उखाड़ फेंकने की तैयारी कर रहे
सरदार सुखबीर सिंह बादल ने राज्य भर में अकाली दल को जबरदस्त समर्थन देने के लिए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा,‘‘ अब मुकाबला पंजाबी की फौज-बनाम शिरोमणी अकाली दल बनाम दिल्ली आधारित पार्टियों का हो गया है।’’ लोगों से अपनी क्षेत्रीय पार्टी का समर्थन करने के लिए दृढ़ संकल्प रहने का आग्रह करते हुए उन्होने कहा, ‘‘ यदि आप ऐसा नही करेंगें तो आने वाली पीढ़ियां आपको माफ नही करेंगी।’’
यह कहते हुए कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने पिछले सात सालों के दौरान पंजाब को दशकों पीछे धकेल दिया है, सरदार बादल ने कहा,‘‘पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने पूर्ण कर्ज माफी की झूठी शपथ लेकर किसानों को मुर्ख बनाया ।’’ उन्होने कहा कि आप पार्टी ने सत्ता में आने पर कुछ ही दिनों में नशे का खात्मा करने का वादा किया था, लेकिन पिछले दो सालों के दौरान नशे का संकट कई गुना बढ़ गया है और सैंकड़ों युवा नशे के अत्यधिक सेवन से मर रहे हैं। उन्होने यह भी बताया कि कैसे आप पार्टी ने पिछले दो सालों में एक लाख करोड़ रूपये का कर्ज लेकर पंजाब को दिवालिया बना दिया है, जबकि राज्य में कोई विकास यां बुनियादी ढ़ांचे का निर्माण नही हुआ है।
इस बारे में अन्य जानकारी देते हुए सरदार बादल ने कहा कि इन सरकारों के दौरान किसान और गरीब सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। उन्होने कहा,‘‘ यह सरकार न केवल सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सुनिश्चित करने के अपने वादे को लागू करने में विफल रही है, बल्कि फसल के नुकसान के लिए मुआवजा जारी करने में भी नाकाम रही है।’’ उन्होने कहा कि इसी तरह गरीबों को आटा-दाल और शगुन जैसे सामाजिक कल्याण लाभों से वंचित किया जा रहा है।
अकाली दल अध्यक्ष ने लोगों से निर्णायक जनादेश देने की अपील करते हुए कहा, ‘‘ अकेले शिरोमणी अकाली दल ही आपके हितों और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है। हम पंजाब के हितों की रक्षा के लिए वचनबद्ध हैं। हमारे लिए पहले पंजाब है।’’ उन्होने कहा कि दिल्ली आधारित पार्टियों के लिए सत्ता सबसे महत्वपूर्ण है, जिसके कारण उन्होने लगातार राज्य के हितों से समझौता किया है।
यात्रा के दौरान अकाली दल अध्यक्ष के साथ आने वाले अन्य लोगों में जिला अध्यक्ष बलकार सिंह बराड़ और पूर्व जिला परिषद चेयरमैन गुरप्रीत सिंह मलूका भी शामिल थे।