कहा कि सरकार को समझना चाहिए कि ऐसे लोग स्वरोजगारी हैं: डॉ. दलजीत सिंह चीमा
चंडीगढ़ 23 अप्रैल 2022
शिरोमणी अकाली दल ने भगवंत मान की अगुवाई वाली सरकार से राज्य में जुगाड़ रेहड़ी पर प्रतिबंध लगाने के अपने आदेश वापिस लेने का आग्रह किया है तथा कहा कि इस फैसले से हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगें।
और पढ़ें :-कुलतार सिंह संधवां द्वारा विरोधी पक्ष के नेता को सत्र के दौरान सभी को उपयुक्त समय देने का भरोसा
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि जुगाड़ रेहड़ी पर प्रतिबंध लगाने का फैसला उन हजारों लोगों के लिए सदमे जैसा है, जिन्होेन स्वरोजगार के लिए साधन अपनाए हैं।उन्होने कहा कि इस तरह से लोग सब्जियां बेच रहे, शहरों में कचरा ढ़ो रहे और विभिन्न चीजों को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने के लिएस्वयं के द्वारा बनाई गई ऐसी सुविधा का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होने कहा कि सरकार के इस फैसले से ऐसे लोगों के रोजगार पर सीधा असर पड़ेगा और हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगें।
अकाली नेता ने कहा कि इस तरह के नियम लागू करने का आदेश देने से पहले सरकार को बुनियादी स्तर पर हकीकत देखनी चाहिए। उन्होने कहा कि जमीनी स्तर की असलियत का अध्ययन किए बिना केवल आदेश जारी करना अच्छे शासन की निशानी का संकेत नही है। उन्होने कहा कि इस तरह की जुगाड़ रेहड़ियों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश देते हुए भगवंत मान की सरकार को ऐसे व्यक्तियों की कमाई का कोई अन्य विकल्प तैयार करना चाहिए था, जो इन वाहनों का उपयोग कर रहे हैं। उन्होने कहा कि सरकार बुनियादी समस्या का अध्ययन करने में बुरी तरह से विफल रही है, और ऐसे आदेशों का क्या असर होगा , का अध्ययन किए बिना ही आदेश जारी कर दिए गए हैं।
डॉ. चीमा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जुगाड़ रेहड़ियों पर प्रतिबंध लगाने के ऐसे आदेशों को तत्काल वापिस लिया जाए। उन्होने कहा कि इस फैसले से स्पष्ट हो गया है कि सरकार का शासन पर नियंत्रण न के बराबर है। उन्होने कहा कि नए मुख्यमंत्री के लिए बेहतर होगा कि जमीनी स्तर पर फीडबैक लेकर ही कोई भी आर्डर लागू करने का आदेश दें।