पंजाब सिविल सचिवालय और अन्य विभागों में लीगल क्लर्क के पदों के लिए परीक्षा 11 जुलाई को: रमन बहल

चंडीगढ़, 25 जून:
पंजाब सिविल सचिवालय और अन्य विभागों में लीगल क्लर्क के पदों के लिए परीक्षा 11 जुलाई को ली जाएगी। यह जानकारी अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड पंजाब के चेयरमैन श्री रमन बहल ने आज यहाँ दी।
चेयरमैन श्री बहल ने विस्तार में जानकारी देते हुए बोर्ड द्वारा 11 जुलाई 2021 दिन रविवार को पंजाब सिविल सचिवालय और अन्य विभागों में लीगल क्लर्क के पदों के लिए परीक्षा लेने सम्बन्धी तैयारियाँ मुकम्मल कर ली गई हैं। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के काऊंसलिंग में शैक्षिक दस्तावेज़ जाँचने के उपरांत योग्य पाए जाने वाले उम्मीदवारों की सिफारिशें विभाग को नियुक्ति पत्र जारी करने हेतु कर दी जाएंगी।
श्री बहल ने बताया कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की निष्पक्षता, पारदर्शिता और घर-घर रोजग़ार की नीति का पालन करते हुए बोर्ड द्वारा परीक्षा में आधुनिक तकनीक जैसे कि जैमर, बायोमैट्रिक, वीडियोग्राफी आदि की मदद ली जाएगी और भर्ती केवल मैरिट के आधार पर ही की जाएगी।
Spread the love