यूथ अकाली दल के नेता सर्बजोत साबी ने लोकतांत्रिक विरोध को दबाने के लिए नौजवानों पर किए लाठीचार्ज की जोरदार निंदा की
कहा कि यदि बलबीर सिद्धू को बर्खास्त न किया गया तो नौजवान मुख्यमंत्री के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन करेंगे
चंडीगढ़/07जून: यूथ अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने आज स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू के आवास के पास बने कंपांउड में ’धरना’ दिया तथा पंजाबियों को मुफ्त में दी जाने वाली वैक्सीन निजी अस्पतालों को बेचने के लिए मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया तथा उनपर ‘लाठीचार्ज ’ भी किया गया।
यूथ अकाली दल के महासचिव सर्बजोत सिंह साबी की अगुवाई में इस विरोध प्रदर्शन में नौजवानों ने पहले मंत्री के घर की ओर जाने वाले परिसर में जाने की कोशिश की तथा वहां ‘धरना’ दिया। पुलिस ने नौजवानों को धरना प्रदर्शन रोकने के लिए नौजवानों पर लार्ठीचार्ज किया तथा विरोध को दबाने की कोशिश की। बलबीर सिद्धू के खिलाफ नारेबाजी करने के खिलाफ नारे बाजी करने के अलावा पंजाब पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की तथा इस तरह की कार्रवाई को गलत करार दिया।
यूथ अकाली दल के नेता सर्बजोत साबी ने नौजवानों को डटे रहने के लिए कहते हुए कहा कि जब तक बलबीर सिद्धू को बर्खास्त नही किया जाता तब तक यूथ अकाली दल के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते रहेंगे। उन्होने यह भी मांग की कि स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ वैक्सीन की मांग नकारनके लिए लोगों की जानों से खिलवाड़ करने और निजी अस्पतालों को 80 हजार वैक्सीन की डोज बेचकर मोटा लाभ कमाने के लिए भ्रष्ट गतिविधि में लिप्त होने के लिए आपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिए। ‘ मंत्री और निजी अस्पतालों यह सीधा लेने और देने का मामला था जिसकी जांच की जानी चाहिए, ताकि मानवता के खिलाफ इस अपराध के दोषी सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके’। उन्होने कहा कि अगर सरकार ने कोई कार्रवाई नही की तो यूथ अकाली दल मुख्यमंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा।
सर्बजीत सिंह झिंजर, सुखजिंदर सिंह सोनू लंगाह, कंवलप्रीत सिंह काकी तथा जसप्रीत राणा सहित अन्य यूथ अकाली दल के वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से पंजाबियों का साथ देने के लिए कहते हुए कहा कि वे एक भ्रष्ट मंत्री का साथ देने के बजाय कोविड संकट से जूझ रहे लोगों का साथ दें। ‘ लोगों को सरकारी डिस्पेंसरियों और अस्पतालों में वैक्सीन नही लगाई जा रही और उन्हे निजी अस्पतालों में जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जो उन्हे 1500 से 2000 रूपये प्रति डोज के हिसाब से मिल रही है।नेताओं ने कहा कि इन वैक्सीन की डोज को मुफ्त में लगाया जाना