यूथ अकाली दल ने राज्यपाल से आप सरकार को मंत्री हरजोत बैंस को बर्खास्त करने और एस.पी ज्योति यादव को निलंबित करने का निर्देश देने की अपील की

Sarabjit Singh Jhinjher
ਯੂਥ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੀ ਰਾਜਪਾਲ ਨੂੰ ਅਪੀਲ: ਆਪ ਸਰਕਾਰ ਨੂੰ ਮੰਤਰੀ ਹਰਜੋਤ ਬੈਂਸ ਨੂੰ ਬਰਖ਼ਾਸਤ ਕਰਨ ਤੇ ਐਸ ਜਯੋਤੀ ਯਾਦਵ ਨੂੰ ਸਸਪੈਂਡ ਕਰਨ ਦੀ ਹਦਾਇਤ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇ
राज्यपाल से पति पत्नी के खिलाफ 100 करोड़ रूपये के साइब क्राइम घोटाले के आरोपों की हाई कोर्ट की निगरानी में जाचं कराने का आग्रह किया: सरदार सरबजीत सिंह झिंझर
कहा कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार इन दोनों को सरंक्षण देना जारी रखेगी तो यूथ अकाली दल मंत्री को काले झंडे दिखाएगा और धरने देगा

चंडीगढ़/13सितंबर 2024

यूथ अaकाली दल ने आज पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारियो से आम आदमी पार्टी की सरकार को शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस को बर्खास्त करने और पुलिस अधीक्षक(एस.पी) ज्योति यादव को निलंबित करने के अलावा पति पत्नी के खिलाफ 100 करोड़ रूपये के साइबर अपराध घोटाले के आरोपों की पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय की निगरानी में जांच शुरू करने का निर्देश देने की अपील की है।

यहां एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए यूथ अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सरबजीत सिंह झिंझर ने राज्यपाल से आप सरकार को मामले की विस्तृत जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भेजने का निर्देश देने की अपील की है क्योंकि इसमें मनी लाॅन्ड्रिंग भी की गई है।

इस बारे में अन्य जानकारी देते हुए सरदार झिंझर ने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि मामले की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) एक कैबिनेट मंत्री को जवाबदेह कभी नही ठहराएगी। उन्होने कहा,‘‘ ऐसी स्थिति में एसआईटी बनाने का कोई तर्क नही है।’’ उन्होने कहा कि पंजाबियों को लगता है कि एसआईटी का इस्तेमाल मंत्री को क्लीन चिट देने के लिए किया जा सकता है, और यही कारण है कि सिर्फ हाई कोर्ट की निगरानी वाली जांच और प्रवर्तन निदेशालय की जांच से ही मामले की सच्चाई सामने आ सकती है।

सरदार झिंझर ने कहा कि यूथ अकाली दल राज्यपाल से मिलकर पूरे मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग करेगा। उन्होने यह भी घोषणा की कि अगर आप सरकार ने नरम रूख अपनाकर दागी मंत्री का सरंक्षण जारी रखा तो यूथ अकाली दल उन्हे काले झंडे दिखाएगा और धरने देगा।

यह कहते हुए कि 100 करोड़ रूपये के घोटाले का जाल दिल्ली तक फैला हुआ होने का दावा करते हुए अकाली नेता ने कहा,‘‘ हरजोत बैंस आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के चहेते हैं और यही कारण है कि उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नही की जा रही है।  उन्होने कहा कि राष्ट्रीय एजेंसियों को आप द्वारा विमान किराए पर लेने और अन्य राज्यों में व्यापक प्रचार अभियान चलाने के लिए इस भारी राशि की जांच की भी आवश्यकता है।’

सरदार झिंझर ने कहा कि मामले में मुखबिर इंस्पेक्टर अमनजोत कौर को न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होने कहा ,‘‘ इंस्पेक्टर ने राज्य के डीजीपी को दिए ज्ञापन में खुलासा किया है मोहाली में तैनात एस.पी ज्योति यादव ने आरोपियों का पक्ष लेने के लिए उन पर किस तरह दबाव बनाया । उन्होने कहा कि इंस्पेक्टर ने यह भी खुलासा किया है कि मोहाली के एक घर से अवैध साइबर सेंटर चलाने वाले विजय राज कपूरिया मंत्री हरजोत बैंस का करीबी सहयोगी है । उन्होेने कहा,‘‘ यही कारण है कि पति पत्नी और यादव के खिलाफ निष्पक्ष जांच की आवश्यकता है।’’

यूथ अकाली दल के अध्यक्ष ने कहा कि यह पता लगाने के लिए एक अलग जांच भी शुरू की जानी चाहिए कि कैसे एन.आर.आई को निशाना बनाया गया और उनके पैसे का कैसे दुरूपयोग किया गया। उन्होने कहा कि प्रवासी समुदाय में विश्वास पैदा करना सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा,‘‘ पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान प्रवासियों ने आप का समर्थन किया और पार्टी को अपना पूरा समर्थन दिया। अब उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही है, लेकिन आप सरकार ने अभी तक इस अपराध की जांच शुरू नही की है।’’