एमसीएम ने सब्जियों और सजावटी पौधों में होने वाले रोगों पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन 

 मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन, चंडीगढ़ में वनस्पति विज्ञान और एड-ऑन कोर्स इन फ्लोरीकल्चर एंड लैंडस्केपिंग ने कॉलेज के इंटर्नल क्वॉलिटी अश्योरेंस सेल के तत्वावधान में “एन ओवरॉल व्यू ऑफ वेजिटेबल्स एंड ओर्नामेंटल क्रॉप डिज़ीज़ेज़ : सिमटम्स एंड मेनेजमेंट”विषय पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया । कार्यशाला का उद्देश्य सब्जियों और सजावटी पौधों को प्रभावित करने वाली सामान्य बीमारियों और रोग नियंत्रण के लिए अपनाई जाने वाली कार्यप्रणाली से संबंधित जानकारी प्रदान करना था। जिसके लिए कॉलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फ़ॉरेस्ट्री,थुनाग, मंडी, हिमाचल प्रदेश स्थित प्लांट पैथोलॉजी में वैज्ञानिक डॉ. किशोर शर्मा, ने बतौर प्रमुख वक्ता व्यावसायिक रूप से या किचन गार्डन में उगाए जाने वाले फलों और सब्जियों में होने वाली आम बीमारियों पर विस्तृत रूप से जानकारी साझा की और विभिन्न नियंत्रण उपायों के सुझाव दिए। कार्यशाला में भाग लेने वाले शिक्षण संकाय, छात्र और सहायक कर्मचारी ने इस गतिविधि की सराहना की ।
प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने सतत व्यावहारिक प्रथाओं को बढ़ावा देने के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कार्यशाला के दौरान पौधों की बीमारियों के प्रबंधन के समाधान पर दी गई जानकारी पौधों में रुचि रखने वालों के साथ-साथ व्यावसायिक खेती करने वालों के लिए बेहद मददगार साबित होगी ।
Spread the love