सिटी सेंटर घोटाले में मजीठिया ने चन्नी के भाई को बचाया,अब ड्रग केस में मजीठिया को बचाकर मुख्यमंत्री चन्नी ने कर्ज उतारा: भगवंत मान

BHAGWANT MAAN
ਸਿਟੀ ਸੈਂਟਰ ਘੁਟਾਲੇ 'ਚ ਮਜੀਠੀਆ ਨੇ ਚੰਨੀ ਦੇ ਭਰਾ ਨੂੰ ਬਚਾਇਆ, ਹੁਣ ਡਰੱਗ ਕੇਸ 'ਚ ਮਜੀਠੀਆ ਨੂੰ ਬਚਾਅ ਕੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਚੰਨੀ ਨੇ ਕਰਜਾ ਲਾਹਿਆ: ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ
जिस तरह की कानूनी कार्रवाई का हाल मजीठिया केस में हुआ, ठीक वैसा ही हाल बादलों की बसों के खिलाफ राजा  वड़िंग की कार्रवाई का हुआ है
“आप” के पास पंजाब के विकास के लिए रोडमैप तैयार- भगवंत मान

चंडीगढ़,11 जनवरी 2022

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के प्रधान और सांसद भगवंत मान ने कहा कि “आप” पहले दिन से ही कहती आ रही है कि ड्रग मामले में चन्नी सरकार और बादल परिवार आपस में मिले हुए हैं,क्योंकि(बादल-मजीठिया) ने सिटी सेंटर स्कैम लुधियाना घोटाले में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भाई को बचाया था और अब मुख्यमंत्री चन्नी ने ड्रग केस में मजीठिया को बचाकर उनका कर्ज उतारा है।

और पढ़ें :-गणतंत्र दिवस की तैयारियां: अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने समारोह के प्रबंधों को लेकर अलग-अलग विभागों के आधिकारियों को जिम्मेवारियां सौंपी

मान ने कहा कि कांग्रेस की चन्नी सरकार ने 111 दिन “गली मोहल्ले” की क्रिकेट टीम की तरह काम किया है और प्रदेश में सरकार या कानून की कोई व्यवस्था नहीं थी। इसलिए पंजाब की जनता ने इस बार राज्य की सत्ता की कमान  आम आदमी पार्टी को सौंपने का मन बना लिया है।

मंगलवार को चंडीगढ़ में मीडिया को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ कमजोर व गैर जिम्मेदाराना पुलिस कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी का (बादल-मजीठिया)परिवार के साथ पहले ही गुप्त समझौता हो गया था , इसलिए चन्नी सरकार ने ड्रग मामले में मजीठिया के खिलाफ कमजोर स्तर की कार्रवाई की है। यही कारण है कि 20- 22 दिन बीत जाने के बाद भी बिक्रम सिंह मजीठिया को जानबूझकर गिरफ्तार नहीं किया गया, जबकि काफी दिन पहले जिला अदालत मोहाली ने मजीठिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

मान ने कहा कि जिस प्रकार की कानूनी कार्रवाई का हाल मजीठिया केस में हुआ है,ठीक वैसा ही हाल ट्रांसपोर्ट मंत्री राजा वड़िंग की बादलों की बसों के खिलाफ की गई कानूनी कार्रवाई का हुआ है । दरअसल वडिंग का मकसद बादलों की बसों के खिलाफ कार्रवाई करना नहीं बल्कि लोगों की आंखों में धूल झोंक कर अपनी राजनीति चमकाना था। उन्होंने कहा कि “आप” की सरकार बनने के बाद ड्रग केस समेत बादलों, कांग्रेसियों और माफिया की सभी फाइलें खोली  जाएंगी और मिसाली कार्रवाई की जाएगी।

भगवंत मान ने कहा कि कांग्रेस के ही पूर्व नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने श्री गुटका साहिब की सौगंध खाकर पंजाब से चार हफ्तों में नशा खत्म करने का वादा किया था, लेकिन साढ़े चार साल सरकार में रहे कैप्टन ने मजीठिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि लोग समझ चुके हैं कि कांग्रेस, अकाली दल (बादल), भारतीय जनता पार्टी और कैप्टन अमरिंदर सिंह सभी आपस में मिले हुए हैं। अब लोगों के लिए बस यही समझना बाकी रह गया है कि यह(कांग्रेस,बादल,भाजपा,कैप्टन) सब चुनावों के समय आपस में मिल जाते हैं या लड़ते हैं।

भगवंत मान ने दावा किया कि पंजाब की जनता इस बार प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे,क्योंकि हर बार के राजनीतिक सर्वे में “आप” की सीटों की गिनती बढ़ती जाती है और लोग खुले तौर पर जनसभाओं में शामिल हो रहे हैं, जो “आप” की सरकार बनने के पक्के सबूत हैं। मान ने कहा कि, ‘‘ आम आदमी पार्टी के पास पंजाब के चौतरफे विकास के लिए रोडमैप है। पार्टी ने कृषि के विकास का रोडमैप, उद्योगों के विकास का रोडमैप, शिक्षा और बेहतर इलाज का रोडमैप, बेरोजगारी और गरीबी खत्म करने का रोडमैप  पहले ही तैयार कर लिया है। राज्य में सामुदायिक सद्भाव और सार्थक राजनीति की स्थापना होगी क्योंकि “आप” एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है।’’

आम आदमी पार्टी के नाम से  बांटे जा रहे रहे एक पोस्टर का खंडन करते हुए भगवंत

मान ने कहा कि पार्टी ने ऐसा कोई भी पोस्टर जारी नहीं किया है जिस में लोगों से  कहा गया हो कि ‘पैसे सबसे लो पर वोट “आप” को डालो’। इस तरह के पोस्टर से “आप” का कोई संबंध नहीं है। पार्टी द्वारा टिकट बेचने के आरोपों का सिरे से खंडन करते हुए मान ने दावा किया कि अगर किसी के पास भी पैसे लेकर टिकट देने का प्रमाण है तो वह उन्हें सौंपे ,क्योंकि “आप” तो खुद  भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में निकली हुई पार्टी है। उन्होंने कहा कि, ‘‘ पार्टी एजेंडा से चलती है। नेता बदल सकते हैं पर नीतियां नहीं बदलती।’’

भगवंत मान ने संयुक्त समाज मोर्चे के गठन के लिए किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “आप” ने  किसी को भी मुख्यमंत्री पद की पेशकश नहीं की थी। पार्टी जल्द ही मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेगी।

Spread the love