-सिर्फ घोषणाओं तक सीमित, जमीनी हकीकत से नहीं कोई मेल- `आप’ सांसद
-माझे में चन्नी, कांग्रेस और बादलों पर खूब बरसे भगवंत मान
पट्टी (तरनतारन), 25 नवंबर 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद भगवंत मान ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को `एलान मंत्री’ बताते हुए कहा कि चन्नी सरकार द्वारा रोजाना थोक में किए जा रहे एलानों में एक भी एलान लागू नहीं हो रहा। मान के अनुसार न रेत सस्ती हुई और न ही किसी माफिया पर नकेल कसी, क्योंकि यह सभी आपस में मिले हुए हैं, इस कारण चन्नी के एक ओर रेत और ट्रांसपोर्ट माफिया और दूसरी तरफ शराब व बिजली माफिया बैठता है।
और पढ़ें :-पंजाब सरकार ने उद्योगपतियों और व्यापारियों की 90 प्रतिशत समस्याओं का समाधान किया: ओपी सोनी
माझे की धरती पर वीरवार को पहली चुनावी रैली के तौर पर करवाए कार्यक्रम `एक मौका केजरीवाल को’ कार्यक्रम में संबोधित करते हुए भगवंत मान ने कहा कि पिछले दो-तीन महीने से पंजाब में नए `एलान मंत्री’ घूम रहे हैं, जो बिना किसी नीति और नीयत से केवल एलान ही करते हैं। पहले एक मोदी जी से छुटकारा नहीं मिल रहा, अब यह दूसरे आ गए। करोड़ों की जायदाद बनाने वाला कहता है मैं आम आदमी हूं। उन्होंने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के एलानों के संबंध में एक कविता के माध्यम से टिप्पणी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के एलानों में से कुछ भी नहीं निकल रहा, क्योंकि न ही रेत सस्ती हुई, न बिजली सस्ती हुई, न ट्रांसपोर्ट माफिया बंद हुआ और न ही नशा माफिया जेल गया।
पट्टी में लोगों की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कैप्टन रूपी अली बाबा तो बदल लिया लेकिन 40 अन्य पहले वाले चोर आज भी सरकार में हैं, जिन्होंने पंजाब और पंजाब वासियों को लूटा और पीटा है। चन्नी सरकार पर बिना योजनाबंदी के काम करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट मंत्री राजा वडिंग ने फोटो खिंचवाने और लोगों को बताने के लिए कुछ बसें पकड़ी थी लेकिन इन बसों को अदालत ने छोड़ने के आदेश दे दिए। इससे पता चलता है कि चन्नी सरकार की ट्रांसपोर्ट माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने की नीयत और नीति ही नहीं है।
बादल परिवार पर पंजाब को लूटने का आरोप लगाते हुए भगवंत मान ने कहा कि जब हरसिमरत कौर बादल ने लोकसभा चुनाव के लिए कागज भरे थे तो बताया था कि उनके पास साढ़े 24 किलोग्राम सोना है। इन्होंने करोड़ों की जमीनें बनाई, सुखविला होटल बनाए। यह सबकुछ आम लोगों के बच्चों की पढ़ाई, बुजुर्गों की दवाइयां, बसों और रेत में घोटाला करके बनाए गए हैं। उन्होंने एलान किया कि इस लूट-खसूट का हिसाब आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर जरूर लिया जाएगा। मान ने बादलों की सरकार के समय गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का जिक्र करते हुए कहा कि इन्होंने गुरु साहिब की बेअदबी की, करवाई। वहीं, कैप्टन ने श्री गुटका साहिब की कसम खाकर दोबारा बेअदबी की, अब दोनों कहां हैं?
`आप’ के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पंजाब व देश की सत्ता पर काबिज रहे बादलों, भाजपा, कैप्टन, कांग्रेसियों और चन्नी एंड पार्टी ने गोरे अंग्रेजो को भी मात दे दी है, क्योंकि गोरे अंग्रेज 200 वर्ष में देश को इतना नहीं लूट सके, जितना ये सत्ताधारी एक साल में लूट लेते हैं। नेता अमीर हो रहे हैं लेकिन लोग गरीब हो रहे हैं। मान ने कहा कि पंजाबी विदेशों में जाकर कामयाब हो रहे हैं, क्योकि विदेशों की सरकारें लोगों की तरक्की में सहयोग करती हैं। लेकिन पंजाब की सरकारें लोगों से लूटपाट कर रही हैं। इसलिए पंजाब के नौजवान आइलेट्स करके कनाडा, अमरीका, ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार की आलोचना करते हुए भगवंत मान ने कहा कि नरेंद्र मोदी के अहंकार के कारण देश के 700 किसानों की जान चली गई है, क्योंकि यदि समयानुसार काले कृषि कानून वापस लिए जाते तो किसानों की शहीदी न होती।
उन्होंने कहा कि 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के सत्र में वह (भगवंत मान) किसानों की आवाज बुलंद करेंगे और फसलों पर एमएसपी की गारंटी बिल पास करने, किसान शहीदों को श्रद्धांजलि देने और भाजपा मंत्री व नेताओं द्वारा किसानों से माफी मांगे जाने की बात रखेंगे।
भगवंत मान ने माझे के लोगों से अपील की है कि हवा में उड़ता हेलीकॉप्टर धरती पर उतारने के लिए एक बार झाड़ू का बटन जरूर दबाएं, ताकि पंजाब को दोबारा असल पंजाब बनाया जा सके।
इससे पहले विधानसभा हलका पट्टी के इंचार्ज लालजीत सिंह भुल्लर ने भगवंत मान का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी ने माझे की पट्टी हलके से पंजाब चुनाव का बिगुल बजाकर माझे की धरती को सम्मान दिया है और पट्टी के लोग कांग्रेस के हरमिंदर सिंह गिल और अकाली दल बादल के आदेशप्रताप सिंह कैरों को हराने के लिए काफी उतावले हैं।
इस मौके पर सवरन सिंहपुन, डा. कश्मीर सिंह सोहल, रणजीत सिंह चीमा, मनजिंदर सिंह लालपुरा, गुरविंदर सिंह, बलजीत सिंह खैहरा, कीरतपाल सिंह, शेर सिंह गिल, बलजीत सिंह सरपंच, रजिंदर सिंह उसमां, हरप्रीत सिंह पुन, गुरदेव सिंह, अंजू वर्मा, हरमनजीत सिंह उसमां, कंवरजीत सिंह और दिलबाग समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।