चंडीगढ़ :- 18 जून 2022,
पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ में चार दिवसीय योग महोत्सव के प्रथम दिन एन.एस.एस के सभी स्वयं सेवकों को स्वामी विवेकानंद स्टडी सेंटर से मुख्य अतिथि के रूप में श्री मोहित वासुदेव के द्वारा योगा को किस तरह से हम अपने जीवन के अंदर अपना सकते हैं और किस तरह से हम योग करके अपने जीवन को गंभीर बीमारियों से जा सकते हैं इसके बारे में सभी छात्रों का मार्गदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि यदि हम प्रतिदिन की दिनचर्या के अंदर योग को अपना लेते हैं तो इससे निश्चित तौर पर आने वाले समय के अंदर हमारा तन और मन पूरी तरह से स्वस्थ होगा और भारत आने वाले समय के अंदर बीमारियों से मुक्त राष्ट्र के रूप में वैश्विक स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बना लेगा। इसी सत्र के दौरान एन.एस.एस के स्वयंसेवकों के द्वारा भी आए हुए मुख्य अतिथि के साथ संवाद किया गया और जो उनके मन में योग से संबंधित जिज्ञासा थी कि किस तरह से हम योग करते हुए गलतियां करते हैं उन्हें किस तरह से सुधारा जाए और किस तरह से सही ढंग से योग करके स्वयं को स्वस्थ रखा जाए इसके बारे में वार्तालाप किया गया और मुख्य अतिथि के द्वारा सभी छात्रों का बड़े ही अच्छे ढंग से मार्गदर्शन किया गया। इस चार दिवसीय विशेष योग महोत्सव के स्टूडेंट कॉर्डिनेटर अमित कुमार के द्वारा योगा के महत्व के बारे में छात्रों को बताया और प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम की संयोजक व एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रिचा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी तरह से आने वाले तीन दिनों में विभिन्न विभिन्न तरह की गतिविधियों का अयोजन किया जाएगा और बड़े ही अच्छे ढंग से योग महोत्सव को मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ एन.एस.एस स्वयं सेवक सरताज सिंह के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया गया। इस कार्यक्रम में प्रो.जीसू जसकंवर सिंह, सीनेट मेंबर प्रो.प्रवीन गोयल व स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।