डिप्टी कमिश्नर ने आधिकारियों को ज़िला निवासियों के लिए सेवाएं विश्वसनीय बनाने के दिए आदेश

डिप्टी कमिश्नर
डिप्टी कमिश्नर ने आधिकारियों को ज़िला निवासियों के लिए सेवाएं विश्वसनीय बनाने के दिए आदेश
नकोदर एस.डी.एम और सब -रजिस्ट्रार दफ़्तरों की जांच

जालंधर, 06 अक्तूबर 2021

डिप्टी कमिश्नर जालंधर श्री घनश्याम थोरी ने आधिकारियों को आदेश दिए कि दफ़्तरों में आने वाले लोगों के लिए तुरंत और प्रभावशाली ढंग से सेवाओं को विश्वसनीय बनाया जाये।

और पढ़ो :-कैबिनेट मंत्री डॉ. राज कुमार वेरका द्वारा नर्सिंग प्रशिक्षण कॉलेजों की समस्याएँ हल करने का भरोसा

डिप्टी कमिश्नर ने सब रजिस्ट्रार और उप मंडल मैजिस्ट्रेट दफ़्तर नकोदर की जांच की और आधिकारियों को लोगों को रोज़ाना के कामों में बिना किसी देरी के सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रेरित किया।

श्री थोरी ने आधिकारियों को स्पष्ट बताया कि दफ़्तरी काम करवाने में लोगों को कोई परेशानी पेश नहीं आनी चाहिए। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि ज़ीरो प्रतिशत पैंडेंसी को बरकरार रखा जाये ,क्योंकि इसके साथ लोगों में सरकार के प्रति विश्वास में विस्तार होगा।

श्री थोरी ने बताया कि राज्य सरकार लोग हित को मुख्य रखते हुए भलाई योजनाओं को लागू करने के लिए वचनबद्ध है। इस समय दफ़्तरों में आए लोगों के साथ बातचीत करते हुए काम सम्बन्धित फीड्ड बैक लेने के इलावा रिकार्ड और स्टाफ की हाज़िरी की जांच भी की गई।

इस अवसर पर उप मंडल मैजिस्ट्रेट पूनम सिंह, तहसीलदार प्रदीप कुमार और अन्य भी उपस्थित थे।

Spread the love