दिलीप कुमार व राज कपूर के म्यूज़ियम बनने वाले घर बने खंडहर – क्यों ?

पाकिस्तान के पेशावर में स्तिथ किस्सा खवानी बाज़ार फिर चर्चा में है। यहांपर बॉलीवुड की महान हस्तियों के पुश्तैनी घर है। दिलीप कुमार, राज कपूरऔर शारूख खान जैसी हस्तियों के मकान यहां केवल 800 मीटर के  दायरेमें बने हुए है । दिलीप कुमार व राज कपूर  के इन पुश्तैनी मकानों को कोसरकार ने कुछ समय खरीद लिया था और इन्हे म्यूज़ियम में तब्दील करने कानिर्णय लिया था। वो दिन है और फिर आज का दिन है कि इन मकानों कोकोई भी अधिकारी मुड़ कर नहीं देख रहा है। आज इन 100 वर्षीय पुरानीइमारतों की हालत इतनी बुरी है कि स्थानीय लोग इसमें रोज़ाना कूड़ा कचराजमा कर रहें है फिर भी उन्हें रोकने के लिए वहां कोई भी अधिकारी मौजूदनहीं है। 2014में तत्कालीन प्रधान मंत्री नवाज़ शरीफ ने इन इमारतों कोराष्ट्रीय ध्रोधर घोषित किया था।

दिलीप कुमार का घर

इस इमारत की हालत बेहद बुरी है। यह पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। यहांलोग अपना कचरा डंप कर रहें है लेकिन फिर भी कोई इसकी सुध नहीं लीरहा हाई । पांच मई से तीन मंजिलें पूरी तरह से क्षतिग्र्रस्त हो चुकी है औरइसके मालिक ने भी अब इसकी सुध लेना छोड़ दिया है।

राज कपूर की हवेली

इस हवेली कि हालत आज बेहद बुरी है। जिस हवेली में पार्टी करने के लिए6-6 माह की वेटिंग रेहती थी, आज वो ही हवेली डेहने के कगार पर है। इसइमारत के ऊपर की दो मंजिलें डेह चुकी है व पूरी इमारत जर्जर हो चुकी है ।2005 के भूकंप से इस इमारत को बेहाद नुक़सान पहुंचा और यहां पार्टी वसम्मेलनों को आयोजित करना बंद कर दिया गया।

2018 में राज्य सरकार ने इन घरों को म्यूसुम बनाने का फैसला तो लिएलेकिन इनके मालिकों को इसका दाम तय करने तक के लिए नहीं किया।लोगों को दर्र है कि यह इमारतें कभी भी किसी बड़े हादसे का शिकार बनसकती है और बहुत नुक़सान करवा सकती है।

 

Spread the love