कुलतार सिंह संधवां द्वारा अच्छे समाज का निर्माण करने के लिए लोगों को भाई घनैया की शिक्षाओं पर चलने की अपील

 
चंडीगढ़, 20 सितम्बर  :-   
मानवता की सेवा के प्रतिक भाई घनैया जी को समर्पित ‘ मानव सेवा दिवस’ के मौके पर पंजाब विधान सभा के स्पीकर श्री कुलतार सिंह संधवां ने राज्य भर के लोगों को भाई घनैया जी की शिक्षाओं पर चलने की अपील की है।भाई घनैया को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए श्री संधवां ने कहा कि उन्होंने हमें बिना किसी भेदभाव के समाज की सेवा करने का मार्ग दिखाया है। भाई घनैया कैंसर रोको सोसायटी के साथ जुड़कर लोगों की सेवा करने का उनको भी सौभाग्य प्राप्त हुआ है जिस कारण वह अपने आप को भाग्यवान समझते हैं। भाई घनैया जी के पिता एक अमीर व्यापारी थे परन्तु वह खुद एक धार्मिक षख्सियत थे। उन्होंने आध्यात्मवादी और मानवतावादी नजरिया अपनाया और समूचा जीवन इस मार्ग पर चलते रहे। भाई घनैया जी ने वर्ष 1704 में आनन्दपुर साहिब की लड़ायी में जख्मी हुए सिपाहियों की प्यास बुझाने का काम संभाला और उन्होंने यह सेवा बिना किसी भेदभाव के निभाई। उन्होंने गुरु के सिख सिपाहियों और मुगल फौजों के सिपाहियों को बिना किसी भेदभाव के साथ पानी पिलाया।
श्री संधवां ने कहा कि अच्छे समाज की सृजना करने के लिए हमें भाई घनैया जी की शिक्षाएं अपनानी चाहिए। उन्होंने लोगों को आपसी प्रेम, प्यार, सहयोग और भाईचारे के साथ रहने की अपील की है और लोगों को बिना किसी भेदभाव के समाज में अपनी भूमिका निभाने का न्यौता दिया है।
—–
Spread the love