पशु पालन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर द्वारा वैटरनरी डाक्टरों को पे पैरिटी बहाल कराने का भरोसा

पशु पालन मंत्री अगले हफ़्ते वैटरनरी डाक्टरों को साथ लेकर वित्त मंत्री के साथ करेंगे पैनल मीटिंग

चंडीगढ़, 3 अप्रैल :-

पंजाब के पशु पालन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने आज विभाग के वैटरनरी डाक्टरों को पे पैरिटी बहाल कराने का भरोसा दिया। अपनी सरकारी रिहायश में ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ वैटस फार पे पैरिटी के प्रतिनिधिमंडल के साथ मीटिंग के दौरान स. लालजीत सिंह भुल्लर ने जहाँ वैटरनरी डाक्टरों के वेतन में असमानता को दूर करने की माँग के साथ सहमति जतायी, वहीं अगले हफ़्ते वैटरनरी डाक्टरों को साथ लेकर इस माँग सम्बन्धी वित्त मंत्री के साथ पैनल मीटिंग करवाने के लिए भी कहा। स. भुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार मुलाजिमों की जायज़ माँगों को पहल के आधार पर हल करने के लिए वचनबद्ध है।

एक्शन कमेटी के कनवीनर डॉ. रजिन्दर सिंह, को-कनवीनर डॉ. गुरचरन सिंह ने कैबिनेट मंत्री को अवगत करवाया कि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान वैटरनरी डाक्टरों की मेडिकल अधिकारियों के समान पिछले 45 साल से चली आ रही पे पैरिटी तोड़ दी गई थी जिसमें वैटरनरी अफसरों का एंट्री स्केल 56100 से घटाकर 47600 कर दिया गया था।

इस दौरान ज्वाइंट एक्शन कमेटी के को-कनवीनर डॉ. कंवरअनूप कलेर, डॉ. गुरदीप सिंह, डॉ. माजिद आज़ाद, डॉ. गुरदीप कलेर, मीडिया इंचार्ज डॉ. गुरिन्दर सिंह वालिया एवं डॉ. परमपाल सिंह, पटियाला ज़ोन के ऑर्गेनाईज़र डॉ. सरबदीप सिंह और सोशल मीडिया इंचार्ज डॉ. अकशप्रीत सिंह शामिल थे।

 

और पढ़ें :-
पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन ने जालंधर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को दिया समर्थन