एमसीएम ने लेखन कला पर इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया

मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय चंडीगढ़ में यंग कम्युनिकेटर्स क्लब ने पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया (चंडीगढ़ चैप्टर) के तत्वावधान में और मावेरिक्स- द बुक एंड फिल्म क्लब ऑफ पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश के सहयोग से कार्यक्रम ‘लेट्स टॉक अबाउट राइटिंग एंड बियॉन्ड’ का आयोजन किया। पूर्व-आईएएस, लेखक एवं मोटिवेशनल स्पीकर, श्री विवेक अत्रे और लेखक एवं द ट्रिब्यून से विशेष संवाददाता श्री जुपिंदरजीत सिंह, ने रचनात्मक लेखन कला पर दिलचस्प बातचीत की। बातचीत का केंद्र रचनात्मक प्रक्रिया रहा, जिसमें लेखकों ने अपनी तकनीकों और अंतर्दृष्टि को साझा करते हुए बताया कि वे लेखन प्रक्रिया को कैसे अपनाते हैं। लेखकों ने अपने निजी अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे हर विचार को कलमबद्ध करने की प्रवृत्ति उनकी लेखन शैली में परिणित हो जाती है। श्री विवेक अत्रे ने बताया कि लेखन कैसे संवेदनाओं को समझने और कठिन परिस्थितियों को अर्थ देने में मददगार होता है। उन्होंने रचनात्मक लेखन में आत्म-प्रतिबिंब के महत्व और कथार्सिस की भूमिका पर भी विस्तृत जानकारी दी । श्री जुपिंदरजीत सिंह ने गैर-काल्पनिक और खोज के माध्यम से लेखने की रचनात्मक प्रक्रिया पर गहरी अंतर्दृष्टि साझा करते हुए कनाडा में जन्मी भारतीय मूल की लड़की जस्सी के वास्तविक जीवन में ऑनर किलिंग पर स्वरचित ‘ ब्यूटर फॉर लव’ और ‘डिस्कवरी ऑफ भगत सिंह पिस्तौल एंड हिज़ अहिंसा’ में दर्ज उपयुक्त उदाहरणों का प्रयोग किया। इस कार्यक्रम में 250 विविध श्रोताओं ने भाग लिया, जो उत्साही पाठक से महत्वाकांक्षी लेखक थे, और दो सम्मानित लेखकों के दृष्टिकोणों को सुनने के लिए उत्सुक थे। प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने युवा महत्वाकांक्षी लेखकों के क्षितिज को व्यापक बनाने और उन्हें रचनात्मक लेखन की सूक्ष्मताओं से अवगत कराने की पहल के लिए दोनों क्लबों की सराहना की। स्वयं उत्कृष्ट कवियत्री डॉ. भार्गव ने विद्यार्थियों को नई चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए अपनी स्वरचित कविता का पाठ किया।

 

और पढ़ें :- एमसीएम ने एक दिवसीय ‘बाजरा बाजार’ का आयोजन किया 

Spread the love