पंजाब के 10 जिलों में वृद्ध आश्रम खोलने का प्रस्ताव : डॉ. बलजीत कौर
चंडीगढ़, 1 सितम्बरः
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार बुज़ुर्गों की भलाई के लिए लगातार यत्नशील है। इसी कड़ी के अंतर्गत पंजाब के बठिंडा, फ़तेहगढ़ साहिब, जालंधर, कपूरथला, पटियाला, तरन तारन, गुरदासपुर, शहीद भगत सिंह नगर, एस. ए. एस. नगर और मलेरकोटला जिलों में वृद्ध आश्रम खोलने जा रही है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि राज्य सरकार के ध्यान में आया है कि राज्य में वृद्ध आश्रम की ज़रूरत है जिसको ध्यान में रखते हुये राज्य में बुज़ुर्गों के लिए वृद्ध आश्रम खोलने का प्रस्ताव बनाया है। उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से मूलभूत तौर पर रजिस्टर्ड ग़ैर सरकारी संस्थाओं/ ट्रस्ट/ रेड क्रॉस सोसायटी को वित्तीय सहायता देकर इन वृद्ध आश्रमों को चलाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि यह वृद्ध आश्रम 25 बुज़ुर्गों से लेकर 150 बुज़ुर्गों की देखभाल के समर्थ होंगे। उन्होंने कहा कि इन वृद्ध आश्रमों सम्बन्धी विभाग की तरफ से कार्यवाही बहुत तेज़ी से चलाई जा रही है।