पंजाब की तरफ से चालू वित्तीय वर्ष के दौरान जी. एस. टी. में 23 प्रतिशत विस्तार दर्ज : चीमा

चंडीगढ़, 1 सितम्बरः

पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि राज्य ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के पहले पाँच महीनों के मुकाबले चालू वित्तीय वर्ष के दौरान जी. एस. टी राजस्व में 23 प्रतिशत विस्तार दर्ज किया है।

आज अपने टवीट में वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से कर चोरी को रोकने के लिए किये गए प्रयास सार्थक सिद्ध हो रहे हैं और राजस्व में वृद्धि नतीजों के रूप में स्पष्ट झलक रहा है।

वित्त मंत्री ने अगस्त 2022 के महीने के दौरान जीएसटी राजस्व के राज्य-वार वृद्धि के आंकड़े भी सांझे किये। पंजाब अगस्त के दौरान जीएसटी राजस्व में 17 प्रतिशत वृद्धि दर्ज करके विकास दर में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान जैसे बड़े राज्यों से आगे रहा।

इसी दौरान, वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए राज्य को तेज़ी से विकास दर की राह पर लाने की वचनबद्धता को दोहराते हुये स. चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार राज्य के राजस्व को बढ़ाने के लिए हर संभव यत्न कर रही है जबकि पिछली कांग्रेस सरकार ऐसे यत्न करने में असफल रही और केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे जीएसटी मुआवज़े पर ही निर्भर रही।

 

 और पढ़ें :-  पंजाब के 10 जिलों में वृद्ध आश्रम खोलने का प्रस्ताव : डॉ. बलजीत कौर

—-

Spread the love