प्रधानमंत्री ने पहले भी की थी मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उनकी कार्यशैली की प्रशंसा
चंडीगढ़ 22 जनवरी – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा के मेवात (नूहं) जिले में संचालित इंस्टीटयूशनल डिलिवरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस जिले को जब 2018 में एसपीरेशनल डिस्ट्रीक की सूची में शामिल किया गया तब इंस्टीटयूशनल डिलिवरी की दर 50.61 प्रतिशत थी, जो सरकार के निरंतर प्रयासों के बाद बढकर 92.2 प्रतिशत हो गई है । यह प्रदेश सरकार व प्रशासन के लिए गर्व की बात है।
उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका नहीं है जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा सरकार की तारीफ की है ,इससे पूर्व में भी प्रधानमंत्री ने कहा था कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जनकल्याण की नीतियों व कार्यक्रमों का अनुसरण दूसरे राज्य तो करते ही हैं ,कई बार केंद्र सरकार भी इनकी नीतियों और कार्यक्रमों को अपनाकर उन्हें देशभर में लागू करती है ।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज देश के एसपीरेशनल डिस्ट्रीक प्रोग्राम की
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों, विभिन्न मंत्रालयों के सचिवों, राज्यों के मंत्रियों और जिला अधिकारियों से सीधा संवाद कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने एसपीरेशनल डिस्ट्रीक प्रोग्राम के सफल क्रियान्वयन बारे विस्तृत जानकारी ली।
बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी एस ढेसी, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा, श्री टी वी एस एन प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री उमाशंकर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
नागरिकों के लिए बेहतर स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जलस्त्रोत,वित्तीय समावेश एवं कौशल विकास तथा मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के लिए एसपीरेशन डिस्ट्रीक प्रोग्राम क्रियान्वित किया गया ताकि देश के चयनित जिलों का भी सर्वागींण विकास किया जा सके। प्रधानमंत्री ने प्रदेश के एसपीरेशनल डिस्ट्रीक नूह को ग्लोबल पहचान देने के लिए कार्य करने और जिले की खूबियों पर आधारित वन डिस्ट्रीक वन प्रोडक्ट कार्य पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए भी प्रदेश सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने गुड गवर्नेंस के माध्यम से आयुष्मान भारत, पैंशन योजनाओं एवं जनकल्याणकारी सेवाओं व स्कीमों को समयबद्व उपलब्ध करवाने के लिए भी सरकार की तारीफ की। इनके क्रियान्वयन से लोगों में सामाजिक और आर्थिक बदलाव आया है।