समाज सेवी आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

चंडीगढ़, 27 मई 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के परिवार में उस समय वृद्धि हुई जब मलेरकोटला और समराला के रहने वाले समाज सेवी पार्टी में शामिल हुए। आप के सीनियर नेता और पंजाब विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा और पार्टी के महा सचिव हरचन्द सिंह बरसट ने इनका पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया।
इस समय हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि केजरीवाल सरकार की ओर से दिल्ली में किये विकास कार्यों और नीतियों से पंजाब के लोग बहुत प्रभावित हो रहे हैं और वह भी चाहते हैं कि पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई जाए। पार्टी के महासचिव हरचन्द सिंह बरसट ने कहा कि पंजाब के लोग रेत माफिया, शराब माफिया, ट्रांसपोर्ट माफिया समेत केबल माफिया से परेशान हो चूके हैं और वह इस माफिया राज से छुटकारा पाना चाहते हैं। इस लिए पंजाब के आम लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं और हर दिन आम आदमी पार्टी का काफिला बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने बताया कि मलेरकोटला के प्रसिद्ध समाजसेवी और उद्योगपति हाजी अनवर अहमद चौहान (बिट्टू चौहान)अपने साथियों समेत आप में शामिल हुए, जब कि समराला की रहने वाली बीबी कमलजीत कौर ने आम आदमी पार्टी में शामूलियत की, जो कि खजाना विभाग से एक अधिकारी के तौर पर सेवामुक्त हुए हैं। पार्टी में शामल होने वाले नेताओं ने कहा कि वह हमेशा पार्टी के लिए काम करेंगे।

Spread the love