’€लीयर्सÓ और ‘पीएलएसÓ की समीक्षा बैठक प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण पर मुख्य सचिव ने संतोष व्यक्त किया

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

अधिकांश विभागों की निस्तारण दर शत् प्रतिशत होने पर की सराहना
जयपुर, 3 जून। मुख्य सचिव कार्यालय से ‘€लीयर्सÓ और ‘पीएलएसÓ के तहत विभिन्न विभागों को भेजे जाने वाले प्रकरणों के निस्तारण की दर को लेकर मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने संतोष व्यक्त किया है। श्री आर्य ने विभागीय शासन सचिवों की सराहना करते हुए कहा कि विभागों द्वारा बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। अधिकांश विभागों की निष्पादन दर शत् प्रतिशत है। श्री आर्य गुरूवार को शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ‘€लीयर्सÓ और ‘पीएलएसÓ की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्य सचिव ने बताया कि अधिकांश विभागों की निष्पादन दर शत् प्रतिशत है। वहीं औसत देखा जाए तो ‘€लीयर्सÓ के तहत 90 प्रतिशत से अधिक पत्रों का निष्पादन संबंधित विभागों द्वारा कर दिया गया है। ‘पीएलएसÓ की निस्तारण दर भी संतोषजनक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ‘€लीयर्सÓ और ‘पीएलएसÓ के तहत आने प्रकरणों का निस्तारण करने के साथ ही ऑनलाइन सिस्टम पर अपडेट किया जाए।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार में सचिव स्तर से मुख्य सचिव को प्राप्त पत्रों के संबंध में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए चीफ सेक्रेटरी लेटर्स इयरमा€र्ड फॉर ए€शन एंड रिस्पॉन्स सिस्टम (€लीयर्स) और मुख्य सचिव कार्यालय को प्राप्त परिवेदनाओं के संबंधित विभागों को प्रेषित कर मॉनिटरिंग के लिए पिंक लेटर्स सिस्टम (पीएलएस) शुरू किया गया है। पीएलएस के माध्यम से कई लबिंत प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत दी गई है।
—–

 

Spread the love