अनाथ हुए बच्चों की देखभाल व संरक्षक प्रदान करने के लिए हैल्पलाईन नम्बर जारी – अश्वनी शर्मा

news makhani

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

बिलासपुर 17 मई , 2021 – जिला कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी शर्मा ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के चलते किसी न किसी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। माता-पिता की कोरोना से मृत्यु के कारण कई बच्चें अनाथ हो रहे है। अनाथ हुए बच्चों की देखभाल व संरक्षक प्रदान करने के लिए आवश्यक प्रबंध किए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते अनाथ व बेसहारा हुए 18 वर्ष से कम आयु के नाबालिक बच्चे जिनके माता-पिता कोरोना के कारण मृत्यु को प्राप्त हुए है, उन बच्चों की देखभाल व संरक्षण प्रदान करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति तथा चाइल्ड लाईन पर सम्पर्क करें ताकि बेसहारा बच्चों को समय पर संरक्षण एवं सुरक्षा प्रदान की जा सके।
उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चों से सम्बन्धित सूचना देने के लिए चाइल्ड हैल्पलाईन 1098 पर सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि बाल कल्याण समिति बिलासपुर अध्यक्ष खण्ड झण्डूता व घुमारवीं हैल्पलाईन नम्बर 82787-54957, खण्ड सदर व श्री नैना देवी जी 82195-54943, कार्यालय दूरभाष नम्बर 01978-221714, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय नम्बर 01978-221514, मोबाईल नम्बर 70182-29430, जिला बाल संरक्षण इकाई बिलासपुर मोबाईल नम्बर 82191-44917/94181-76958/70181-89390/78071-89669 कार्यालय 01978-221614, सीडीपीओ सदर मोबाईल नम्बर 94184-79781, सीडीपीओ घुमारवीं 79730-09912, सीडीपीओ झण्डूता 94181-31872, चाइल्ड हैल्पलाईन बिलासपुर 98164-36932 और कार्यालय 01978-223185/223186 पर सम्र्पक कर सकते है।
Spread the love