आज 21 केन्द्रों पर होगा कोविड टीकाकरण

COVID VACCINATION
Update on COVID-19 Vaccine Availability in States/UTs

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

आज 21 केन्द्रों पर होगा कोविड टीकाकरण
ऊना 11 जुलाई 2021 जिला ऊना में सोमवार को 21 वैक्सीनेशन केन्द्रों पर कोविड 19 टीकाकरण किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रमन शर्मा ने बताया कि अम्ब स्वास्थ्य खंड के अन्तर्गत राधा स्वामी संत्संग घर अम्ब व दियाड़ा, पीएचसी अरकोट तथा एचएससी रिपोह मिसरां, ऊना स्वास्थ्य खंड के तहत एचएससी कोटला खुर्द, तथा क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में वैक्सीन केन्द्र बनाए गए हैं।
गगरेट स्वास्थ्य खंड के तहत राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, जीडीसी दौलतपुर चैक तथा रावमापा बढेड़ा राजपूतां, रावमापा भंजाल व पीएचसी मरवाड़ी, हरोली स्वास्थ्य खंड के तहत सीएच हरोली, सीएचसी भदसाली, एचएससी सैंसोवाल तथा पोलियांबीत, जबकि थानाकलां स्वास्थ्य खंड के तहत सीएच बंगाणा, पीएचसी सोहारी टकोली, एचएससी चुगाठ, बौल, कोडरा व चरोली, में वैक्सीन टीकाकरण होगा।

Spread the love