आवश्यक खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी रोकने के लिए विभाग की टीम ने किरयाणा दुकानों पर की जांच:

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

अतियमित्ता पाए जाने पर दुकानदारों को जारी किए नोटिस
सिरसा, 12 मई,2021
उपायुक्त प्रदीप कुमार के निर्देशानुसार जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीमों द्वारा आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने के लिए बुधवार को स्थानीय न्यू हाउसिंग बोर्ड, अजय विहार, भादरा बाजार, बेगू रोड़ में किरयाणा की दुकानों पर जांच की। जांच के दौरान जिन दुकानों के बाहर रेट लिस्ट चस्पा न होने, खाद्य पदार्थों की पैकिंग पर वजन व रेट की जानकारी अंकित न होने अथवा स्वयं द्वारा पैकिंग करने आदि अनियमित्ताएं पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों को नोटिस दिए गए। इसके अलावा दुकानदारों को आवश्यक वस्तुओं के निर्धारित रेटों की सूची चस्पा करने के निर्देश भी दिए गए।
जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि टीम द्वारा किरयाणा दुकानदारों को निर्देश दिए गए कि वे निर्धारित रेटों से अधिक रेट न वसूलें। अगर कोई दुकानदार खाद्य पदार्थों के निर्धारित रेट से अधिक रेट वसूल करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। टीम ने जांच के दौरान कोविड-19 के मद्देनजर दुकानदारों को मास्क लगाने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने तथा सामाजिक दूरी की पालना करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ-साथ दुकानों पर आने वाले ग्राहकों भी कोविड-19 हिदायतों की पालना करने के लिए कहें।

Spread the love