कलायत खण्ड के 16 गांवों में बिछेगी पीने के पानी की लाइन – कमलेश ढांडा

KAMLESH DHANDA
हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढ़ांडा ने कहा कि कलायत हलके के गांवों में विकास कार्यों में तेजी लाई जा रही है।

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

2 करोड़ 89 लाख रुपए की राशि से 10 किलोमीटर लाइन बिछाने का कार्य अलाट, 2223 घरों में नए नल कनेक्शन होंगे जारी
चण्डीगढ, 11 जुलाई  2021 हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने बताया कि कलायत विधानसभा के 16 गांवों में जर्जर हो चुकी पीने के पानी की लाइन बिछाने के लिए 2 करोड़ 89 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इससे 2223 घरों में नए नल कनेक्शन भी जारी किए जाएंगे।
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने बताया कि कलायत विधानसभा के विभिन्न गांवों में पीने के पानी की किल्लत को लेकर सालों-साल ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। उनकी इस पीड़ा को महसूस करते हुए इस कार्य के लिए जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्धारित अवधि में इस काम को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि ग्रामीणों को इसका लाभ जल्द से जल्द मिले सके।
उन्होंने बताया कि अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के माध्यम से इस दिशा में विभिन्न गांवों की परेशानियों को चिन्हित करवाया गया। अब विभाग के माध्यम से कलायत खण्ड के 16 गांवों की पीने के पानी की किल्लत को दूर कर ग्रामीणों को राहत देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
राज्यमंत्री श्रीमती ढांडा ने बताया इस पाईप लाइन के बिछने से जिन गांवों में पीने के पानी की स्थिति में होगा सुधार उनमें बढसिकरी कलां, बालू बिढाण पट्टी, बालू गादड पट्टी, बालू रापडिया पट्टी, ब्राह्मणीवाला, भालंग, चौशाला, दुब्बल, दुमाड़ा, कलासर, हरिपुरा, जुलानी खेड़ा, खेड़ी शेरखां, कुराड़, मटौर, नरवलगढ़, सिनंद, वजीर नगर शामिल हैं।

Spread the love