अन्र्तराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सो से बातचीत
शहजादपुर, 12 मई,2021 कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान भी अपनी डयूटी को पूरे सम्पर्ण भाव से अंजाम देने वाली नर्सो एवं एएनएम से आज अन्र्तराष्ट्रीय नर्स दिवस पर बातचीत की गई और कोरोना वायरस के इस संक्रमण के दौर में उनसे अनुभव सांझा किये गये।
सीएचसी शहजादपुर में तैनात नर्सिंग सिस्टर अंजूबाला ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में न केवल भारत बल्कि पूरा विश्व गुजर रहा है और ऐसे समय में स्वास्थ्य कर्मीयों खासकर डॉक्टर, नर्सो एवं एएनएम आदि की जिम्मेवारी कही बढ जाती है। उन्होंने कहा कि शुरू में जब कोविड-19 का प्रसार हुआ था तब थोड़ा डर अवश्य लगता था लेकिन अब पिछले एक साल से कोरोना काल को देख चुके है इसलिए सावधानी रखते हुए अपनी डयूटी कर रहे है।
स्टाफ नर्स नेहा व रितू ने कहा कि कोरोना के संक्रमण के समय में नर्सो का अहम रोल है। ऐसे समय में भी नर्से मरीजों की सेवा में जुटी हुई है। बबीता ने कहा कि मरीजों के इलाज में मदद के साथ उन्हें मानसिक तौर पर मजबूत करने तथा दृढता देने का काम नर्से कर रही है। जिससे कि रोगी तनाव मुक्त रहे ओर जल्द स्वस्थ हो पाए। एएनएम नीलम ने कहा कि विश्व की पहली नर्स मिस फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती को अन्र्तराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज के कठिन समय में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से ना घबरा कर अपनी डयूटी को पूरे सम्पर्ण भाव से करने वाली नर्से/एएनएम चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा भावना से अतुलनीय योगदान दे रही है। डॉक्टर के साथ-साथ नर्स भी अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल कर रही है।