कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए गीता स्कूल में बना 50 बैड का कोविड केयर सेंटर

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

एसडीएम अनुभव मेहता, सीएमओ संत लाल वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण, जिन मरीजों के घर में अलग जगह नहीं उनकी होगी केयर सेंटर में देखभाल, नप ने 6 कर्मचारिर्यों की लगाई सफाई व्यवस्था की डयूटी
कुरुक्षेत्र 10 मई,2021 कुरुक्षेत्र में हल्के लक्षण वाले कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए कोविड केयर सेंटर स्थापित किया है। इस केयर सेंटर में 50 बैड की व्यवस्था की गई है। इस केयर सेंटर में उन कोरोना मरीजों को रखा जाएगा, जिनको हल्के लक्षण है और उनके घरों में अलग से कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे कोरोना मरीजों की देखभाल इस केयर सेंटर में की जाएगी।
गीता स्कूल में कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था को देखने के लिए सोमवार को एसडीएम लाडवा अनुभव मेहता, सीएमओ डा. संत लाल वर्मा, डिप्टी सीएमओ डा. आरके सहाय, जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री सहित अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस स्कूल में कोविड केयर सेंटर से सम्बन्धित तमाम व्यवस्थाएं ठीक पाई गई। इसलिए इस स्कूल में 50 बैड के कोविड केयर सेंटर को बनाने की अनुमति दी गई है। सीएमओ डा. संत लाल वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार और उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ के मार्गदर्शन में गीता स्कूल में 50 बैड का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। इस कोविड केयर सेंटर में हल्के लक्षण वाले कोविड मरीजों व जिन मरीजों के घर में अलग से होम आईसोलेशन के लिए जगह नहीं है, उन मरीजों की देखभाल इस केयर सेंटर में की जाएगी।
उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधकों की तरफ से खाने, पीने, रहने, बिजली, शौचालय सहित तमाम प्रकार की उच्चस्तरीय सुविधाएं की गई है। इन व्यवस्थाओं में भी प्रशासन अपना सहयोग करेगा। इस कोविड केयर सेंटर के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चिकित्सकों, अधिकारियों और कर्मचारियों की डयूटियां लगाई जाएंगी। इस कोविड केयर सेंटर में मरीजों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी और सभी को एक घर जैसा माहौल देने की कोशिश की जाएगी। इस केयर सेंटर में दवाईयां भी उपलब्ध करवाई जाएंगी और प्रयास किया जाएगा कि सुबह और सायं के समय योग भी करवाया जाए।

Spread the love