कोरोना महामारी के विरूद्घ लड़ाई में सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के प्रयास सराहनीय: डिप्टी स्पीकर

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

हिसार 14 मई ,2021
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के विरूद्घ लड़ाई में सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के प्रयास बेहद सराहनीय है। मां भ्रामरी देवी शक्ति पीठ बनभौरी धाम ट्रस्ट के मुख्य महाप्रबंधक सुरेंद्र कौशिक व अन्य सदस्यों से मुलाकात के दौरान उन्होंने यह बात कहीं। विभिन्न क्षेत्रों में ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए डिप्टी स्पीकर ने कहा कि आपदा के समय समाजसेवी संस्थाओं की जिम्मेवारी और अधिक बढ़ जाती है। ये अनुकरणीय है कि कोरोना के इस संकटकाल में जिले की संस्थाएं अपना भरपूर सहयोग दे रही हैं। मां भ्रामरी देवी शक्ति पीठ बनभौरी धाम ट्रस्ट द्वारा पूर्व में भी अनेक सामाजिक कार्यों में सहयोग दिया गया और अब संकट के इस दौर में भी ट्रस्ट द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य उपकरण व जरूरी सामान वितरित किया जा रहा है, जो कोरोना मरीजों के उपचार में काफी महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर मां भ्रामरी देवी शक्ति पीठ बनभौरी धाम ट्रस्ट के मुख्य महाप्रबंधक सुरेंद्र कौशिक व ट्रस्ट के सदस्यों ने आज डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को तीन हजार सर्जिकल मास्क, 40 ऑक्सीमीटर, 10 थर्मल स्कैनर, 1 हजार ग्लवज, 500 हैंड सैनिटाइजर व 500 लीटर सैनिटाइजर छिडक़ाव के लिए भेंट किए। ट्रस्ट ने भविष्य में भी हर संभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया। संस्था के चेयरमैन सतबीर कौशिक ने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता करना ट्रस्ट का परम कत्र्तव्य है और माता बनभौरी के आशीर्वाद से किसी जरूरतमंद को भोजन, राशन व अन्य चीजों की कमी नहीं आने दी जाएगी। मुख्य महाप्रबंधक सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि वे स्वयं व उनकी टीम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों का पता लगाकर उन तक जरूरत की चीजें पहुंचा रहें हैं। उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से हेल्पलाइन नम्बर 9996400888, 9991061111, 9991076515 तथा 9996485310 जारी किए गए है। जिन पर संपर्क करके कोरोना के मरीज सहयोग ले सकते हैं।

Spread the love