हिसार 10 मई 2021
वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए गए सघन अभियान के मद्देनजर सैंपलिंग व उपचार कार्यो मेंं लगी स्वास्थ्य विभाग की टीमों को नलवा हल्के के लिए गठित की गई कोरोना राहत समिति की ओर से मास्क, सेनेटाइजर व ग्लब्ज जैसे स्वास्थ्य संसाधन उपलब्ध करवाए गए। इस संबंध में स्थापित आरोग्य हैल्थ सैंटर की हैल्पलाइन पर यह सूचनाएं मिली थी कि गांवों में चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान इन चीजों की आवश्यकता है।
इस सूचना पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के निर्देशानुसार संजीव गंगवा, मण्डलाध्यक्ष अनवेश यादव, भूपसिंह, अनिल गोदारा व नरेश महता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंगाली तथा आर्यनगर को मास्क, सेनेटाइजर व ग्लब्ज उपलब्ध करवाए, ताकि अभियान के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को कोई परेशानी ना हो। इस संबंध में नलवा हल्के के लिए गठित कोरोना राहत समिति ने दिल्ली से ऑक्सीमीटर, मास्क, सेनेटाइजर व ग्लब्ज के व्यापक प्रबंध किए है, जिन्हेंं क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध करवाया जाएगा। नलवा क्षेत्र के नागरिकों से अपील की गई है कि वे हैल्पलाइन नंबर पर कोरोना से संबंधित सूचनाएं दें ताकि जरूरी व्यवस्थाएं की जा सकें।