जिला ऊना में बैंकों ने मार्च, 2021 तक बांटे 1068 करोड़ के ऋण।

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

जिला ऊना में बैंकों ने मार्च, 2021 तक बांटे 1068 करोड़ के ऋण।
ऊना, 24 जून 2021 जिला स्तरीय बैंक सलाहकार एवं समीक्षा बैठक अतिरिक्त उपायुक्त, ऊना डाॅ. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न  हुई। इस अवसर पर वित वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में बैंकों द्वारा लक्ष्यों के बदले उपलब्धियों की समीक्षा करते हुये एडीसी डाॅ. अमित शर्मा ने बताया कि जिला के बैंकों ने मार्च 2021 तक 2035 करोड़ के ऋणों के वार्षिक लक्ष्य के बदले 1068.32 करोड़ के ऋण वितरित किये। उन्होेंने बताया कि बैंकों की जमा राशि 10388.67 करोड़ हो गयी है, इस में 9.64ः बार्षिक दर से बृद्धि हुई है जबकि ऋण 6.98 की दर से बढ़ कर 3176.95 करोड़ हो गया है। 
उन्होंने बताया कि जिला का ऋण जमा अनुपात बर्ष में 30.58ः हो गया है। उन्होंने कहा कि बैंकों का ऋण जमा अनुपात सुधारने हेतु बैंकों और सरकारी विभागों कों भरसक प्रयत्न करने चाहिये। जिला में बैंकों ने 31 मार्च 2021 तक 57551 कृषि कार्ड किसानों कों बांटे हैं तथा मार्च  तिमाही में बैंकों ने 1027 कृषि कार्ड किसानों कों बांटे हैं। बैंकों का कृषि ऋण 597.11 करोड़ है जो कि कुल ऋणों का 18.80ः है। मण्डल प्रमुख ने बैंकों से अनुरोध किया कि जिला की जनता के जीवन स्तर कों सुधारने हेतु हर तरह की सहायता की जाये। बेंकों को किसानो की आय बढ़ाने हेतु आबश्यक ऋण वितरित करने चाहिए।
एडीसी डाॅ अमित कुमार शर्मा ने बैंकों कों वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत निधारित लक्ष्यों को समय पर प्राप्त करने का आहवान किया ताकि लोगों की आर्थिक जरूरतों कों पूरा किया जा सके। उन्होंने अधिक से अधिक कृषि कार्ड बाँटने, कृषि औजारों हेतु ऋण प्रदान करने तथा लघु उद्योगों कों बढ़ावा देने के लिये प्रोत्साहित किया। इसके अलावा बैंकों को मुद्रा और स्टार्ट अप इंडिया योजना के अंतर्गत ऋण वितरित करने का भी अनुरोध किया। प्रधान मंत्री की सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत लोगों को फायदा पहुंचाने हेतु सभी बैंक और सरकारी व गैर सरकारी अधिकारी भरसक योगदान दें। अधिक से अधिक किसानो को प्रधान मंत्री की फसल बीमा योजना में शामिल करें। उन्होंने वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत बैंकों की उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त किया और जमाऋण अनुपात बढ़ाने हेतु बैंको को आबश्यक कदम उठाने को कहा। उन्होंने सभी बैंको  को हर माह दो वितीय साक्षरता शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर अध्यक्षा जिला परिषद नीलम कुमारी, पीएनबी हमीरपुर मंडल के प्रमुख विनिश चावला, जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक जय पाल भनोट, आरसेटी निर्देशक राज कुमार डोगरा, जिला विकास अधिकारी भारतीय रिजर्व बैंक भरत राज आनंद, जिला विकास प्रबन्धक अरुण कुमार, निदेशक बागवानी विभाग एस.एस. चंदेल सहित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वक ंतथा सरकारी  व गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।
Spread the love