जिला में अब 120246 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है – डाॅ. प्रकाश दडोच

Covid Rapid Testing

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

बिलासपुर 15 मई ,2021 – मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाश दडोच ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला से अब तक 1 लाख 20 हजार 246 लोगों के सैंपल कोविड-19 की जांच के लिए आई0जी0एम0सी0 शिमला भेजे गए है। उन्होंने बताया कि उनमें से 1 लाख 10 हजार 356 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं और 9 हजार 619 की रिपोर्ट अभी तक पाॅजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि अभी तक 223 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने बताया कि जिला में 6453 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं।
Spread the love