जिला में कोविड-19 वेक्सिन टीकाकरण के तहत प्रथम दिन 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के 2673 लोगों का टीकाकरण- उपायुक्त

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

शिमला 17 मई , 2021 : उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज जानकारी देते हुए बताया कि जिला में 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 वेक्सिन टीकाकरण के तहत कोविन पोर्टल पर आॅनलाईन पंजीकृत 2800 में से 2673 लोगों का टीकाकरण किया गया है । उन्होंने बताया कि जिला में 27 स्वास्थ्य केन्द्र टीकाकरण के लिए स्थापित किए गए है जिनमें 31 मई तक कोविड प्रोटोकाॅल के तहत प्रत्येक सोमबार व गुरूवार को यह टीकाकरण किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के फेलाव को रोकने के लिए सभी से टीकाकरण करवाने की अपील की ताकि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने में सफलता पाई जा सके । उन्होंने बताया कि आज विभिन्न केन्द्रों पर टीकाकारण के लिए युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला ।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य सेतू ऐप पर आॅनलाठ पूर्व पंजीकरण करवाना आवश्यक है ।पंजीकरण करवाने के उपरान्त पात्र व्यक्ति को स्लाॅट बुक करवाना अवश्यक होगा तदोपरान्त एसएमएस के माध्यम से लाभार्थी को सूचना मिलने के उपरान्त ही टीकाकरण किया जाएगा ।
Spread the love