दिव्यांगजनों दी कोरोना फंड में मदद

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

कैथल, 21 मई,2021 कोरोना संकट काल में जहां सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं अपना भरसक सहयोग दे रही है और यथा संभव आर्थिक मदद भी कर रही है वहीं जिला में दिव्यांगजनों ने अपनी यथा शक्ति अनुसार 1100 रुपये की राशि उपायुक्त को कोरोना रिलीफ फंड के लिए सोंपी जो कि समाज के अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणादायक है। इस मौके पर दिनेश, लक्ष्मी कष्यम, महाबीर ढुल, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।
Spread the love