पलवल व हथीन के शहरी क्षेत्र में सेनेटाइज का कार्य निरंतर किया जा रहा है:मोनिका गुप्ता

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

पलवल,12 मई,2021 जिला के शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के संक्रमण को फैलाव को रोकने के उद्देश्य से कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए बुधवार को पलवल नगर परिषद तथा हथीन नगर पालिका क्षेत्र के बाजारो, वार्ड कालोनियों व मोहल्लों को सेनेटाइज किया गया।
जिला नगर आयुक्त डा. मोनिका गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 की परिस्थितियों के मद्देनजर पलवल व हथीन के शहरी क्षेत्र में सेनेटाइज का कार्य निरंतर किया जा रहा है। पलवल में आज बड़ा मोहल्ला,लक्खी विहार,वार्ड नम्बर-27,लालदेई शमशान घाट,हुडा सैक्टर-2,सीआइडी व जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय,कुशलीपुर वार्ड नंबर-10 आदि विभिन्न स्थानों पर नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा फायर ब्रिगेड की गाड़ी व टै्रक्टर आदि विभिन्न साधनों से सेनेटाइज किया गया।
हथीन क्षेत्र में वार्ड नंबर 7, नजदीक लच्छी चौपाल, वार्ड नंबर 8, अहीर मोहल्ला,वार्ड नंबर 9, भीम बस्ती और बाल्मीकी मोहल्ला,वार्ड नंबर 10 गढ़ी मोहल्ला, सब्जीमंडी, गहलब चौक मैन मार्किट, चुंगी रोड़ हथीन सहित अन्य विभिन्न स्थानों पर नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा टै्रक्टर,नेप सेक मशीनों आदि विभिन्न साधनों से सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया।

Spread the love