प्रत्येक लक्षण वाले व्यक्ति का हो कोरोना रैपिड टेस्ट पॉजिटिव आने पर तुरंत मिले ईलाज और किट

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

चरखी दादरी, 16 मई,2021। जिला के लक्षण वाले प्रत्येक व्यक्ति का रैपिड टेस्ट करवाना सुनिश्चित किया जाए। ऐसा कोई भी व्यक्ति टेस्ट से वंचित ना रहे जिसमें हल्के से भी लक्षण हो। टेस्ट के बाद पॉजिटिव व्यक्ति को तुरंत किट प्रदान कर ईलाज शुरू करें और जिन मरीजों का ऑक्सीजन लेवल 90 से नीचे है, उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाएं।
आक्सीजन 90 से नीचे हो तो अस्पताल में करें भर्ती
हरियाणा के कृषि मंत्री एवं जिला के कोविड इंचार्ज जयप्रकाश दलाल ने जिला अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि लोग बीमारी के लक्षण होने पर उसे नजरअंदाज कर देते हैं और टेस्ट तक नहीं करवाते हैं, जिसके कारण हालत गंभीर होने पर ही मरीज को अस्पताल लाया जाता है। ऐसे में मरीज के उपचार में बहुत अधिक परेशानी आती है।सभी लोगों को यह समझना जरूरी है कि जितनी जल्दी बीमारी का पता चलेगा, उतना जल्दी ही उपचार शुरू किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को दी जा रही किट में ऑक्सीमीटर सहित नेबुलाइजर और थर्मामीटर व दवाइयां भी है। लक्षण वाले लोग अपनी ऑक्सीजन चेक करते रहे और ऑक्सीजन का लेवल 90 से नीचे आते ही अस्पताल में उपचार लेना सुनिश्चित करें। इससे बीमार के उपचार में काफी सहायता मिलेगी।
प्रशासन को अच्छे काम की दी बधाई
कृषि मंत्री ने बेहतर प्रबंधन के लिए उपायुक्त राजेश जोगपाल और जिला अधिकारियों की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और सभी जिला वासियों की बदौलत दादरी दूसरे क्षेत्रों के मुकाबले काफी ठीक स्थिति में है। कम संसाधन होते हुए भी अधिकारियों ने बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सरकारी तंत्र से बाहर आकर सेवा भाव से काम करें। सभी चिकित्सक मरीजों की अपने परिवार के सदस्यों की तरह देखभाल करें। किसी भी प्रकार की समस्या या परेशानी हो तो उन्हें बताएं। सरकार के माध्यम से कमियों को पूरा किया जाएगा।
संसाधनों के अभाव में नहीं जाने दी जाएगी किसी की जान
कृषि मंत्री ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोई ना कोई चिकित्सक जरूर हो। नए स्थान पर सुविधाएं शुरू करते समय ध्यान रखें कि वहां पर चिकित्सकों की तैनाती हो। हम सबको मिलकर जिला के लोगों की सुरक्षा और भलाई के लिए काम करना है। अगले 15-20 दिन बहुत महत्वपूर्ण है। इस समय के दौरान बहुत ज्यादा सावधानी की जरूरत है। दादरी जिला में कम संसाधन होते हुए भी अन्य जगह के मुकाबले बेहतर काम हुआ। यहां प्रशासन सहित सभी लोग अच्छा काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि दादरी उन चुनिंदा जिलों में से होगा जहां कोरोना सबसे पहले खत्म होगा। इस महामारी के समय पूरी कोशिश है कि संसाधन के अभाव में किसी भी मरीज को अपनी जान गंवानी पड़े।
ईलाज के रेट फिक्स, बिल की प्रति उपलब्ध करवाएं प्राईवेट अस्पताल
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कोविड मरीजों के उपचार के लिए निजी अस्पताल में रेट फिक्स कर दिए गए हैं। सभी अस्पतालों और आईएमए के प्रतिनिधियों से अपील है कि महामारी के समय में निर्धारित रेट पर ही इलाज सुनिश्चित किया जाए और साथ ही कोविड मरीज के इलाज के बिल की एक प्रति उपायुक्त कार्यालय में भी उपलब्ध करवाई जाए।
बाढ़डा अस्पाताल में व्यवस्थाओं पर जताया संतोष
कृषि मंत्री ने बाढ़डा नागरिक अस्पताल में जाकर भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बाढ़डा के अस्पताल के अंतर्गत आने वाले सभी 11 गांव का दोबारा सर्वे करवाया जाए। गांव में ऐसा कोई भी व्यक्ति ना हो जिसका रैपिड टेस्ट रह गया हो। उन्होंने बाढ़डा अस्पताल में उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। बाढ़डा के अस्पताल में ऑक्सीजन सहित बेड की व्यवस्था की गई है। पंचायत फंड से यहां कूलर और टीवी का भी प्रबंध किया गया है।

Spread the love