चंडीगढ़ 10 सितंबर ।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा और समर्पण अभियान रूप में मनाने का फैसला किया है । इसी कड़ी में चंडीगढ़ में भी सेवा व समर्पण के कार्य किये जायेंगे।
इन सेवा समर्पण कार्यों की रूपरेखा तैयार करने हेतु योजना बनाने के लिए प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अरुण सूद के साथ महामंत्री रामवीर भट्टी, मेयर रविकांत शर्मा के अलावा पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, मोर्चाध्यक्ष, प्रकोष्ठ संयोजक व विभागों के कॉर्डिनेटर उपस्थित रहे।
सेवा व समर्पण कार्यो के क्रियान्वयन के लिए सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गयी तथा प्रदेश स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में प्रदेश महामंत्री रामवीर भट्टी चंद्रशेखर, प्रदेश कार्यालय सचिव देवी सिंह, दीपक मल्होत्रा तथा प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चन्द जैन को शामिल किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चन्द जैन ने बताया कि 17 सितंबर को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है । नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के 13वर्ष गुजरात के मुख्यमंत्री और 7 वर्ष देश के प्रधानमंत्री के रूप में मिला कर कुल 20 वर्ष का स्वर्णिम कार्यकाल हो गया है, इसलिए भाजपा द्वारा यह अभियान 20 दिन तक लगातार चलाया जाएगा।
इस अभियान के तहत पार्टी द्वारा जिला स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएंगी, रक्त दान शिविरों का आयोजन किया जाएगा, मेडिकल कैंपों का आयोजन किया जाएगा, फलों का वितरण, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन का वितरण, स्वच्छता कार्यक्रम, वैक्सीनेशन कैम्पो का आयोजन, अंतोदय योजना से संबंधित सेवा कार्य, नदियों की सफाई, अनाथ आश्रम, पिंगलवाड़ा, दिव्यांग जनों को फल मिठाई कपडे व जरूरत के अन्य समान का वितरण जैसे 20 तरह के अलग अलग जन सेवा के कार्य किये जायेंगे।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिनका पूरा जीवन देश की सेवा के लिए समर्पित है ऐसे महान व्यक्ति का जन्मदिन बड़े उल्लास ओर श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा और सभी कार्यकर्ता दिल से नतमस्तक होकर जन्मदिन के कार्यक्रम मनाएंगे जो पूरे 20 दिन तक चलेंगे।