हमीरपुर 12 अगस्त 2021 आम लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने हेतु सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो शिमला द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वीरवार को नागरिक अस्पताल भोरंज के पास बस्सी चौक पर एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक और गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन के प्रति जागरुक किया। लोक संपर्क ब्यूरो के प्रभारी अनिल दत्त शर्मा ने बताया कि ब्यूरो ने जिला हमीरपुर में 10 अगस्त से यह अभियान आरंभ किया है। इस अभियान के दौरान ब्यूरो का प्रचार वाहन गांव-गांव घूम कर लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरुक कर रहा है। इसके अलावा लोक कलाकार भी नुक्कड़ नाटक और गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की महत्ता का संदेश दे रहे हैं। इसी कड़ी में वीरवार को बस्सी चौक पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।